कुरुक्षेत्र :  नाबालिग रजत हत्याकांड में शामिल चार आरोपी गिरफ्तार

Rajat Murder Case
  • मामूली कहासुनी के कारण की थी रजत की हत्या
  • थानेसर एरिया के रहने वाले हैं चारों नाबालिग

कुरुक्षेत्र (सच कहूँ/देवीलाल बारना)। जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने नाबालिग (Rajat Murder Case) रजत हत्याकांड में शामिल चार आरोपियों को काबू किया है। थाना कृष्णा गेट के अन्तर्गत बाहरी मौहल्ले के रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि उसका लडका रजत जिसकी उम्र 15 वर्ष है। वह 26 अक्तूबर को अपने दोस्त के जन्मदिन की पार्टी में गया था। उसके साथ कुछ अन्य दोस्त भी थे। उसका लड़का कल रात से घर पर नहीं पंहुचा है जिसकी शिकायत पर थाना कृष्णा गेट में मामला दर्ज करके जांच अपराध अन्वेषण शाखा-2 को सौंपी गई। पुलिस नाबालिग की कई दिनों से तलाश कर रही थी।

ये भी पढ़ें:-गुजरात में बजा डॉ. एमएसजी का डंका, गुरुमंत्र लेने पहुंचे कबड्डी खिलाड़ी

पुलिस टीम ने नाबालिग रजत के शव को काकौत जिला कैथल के पास नहर से बरामद कर लिया। जिसका पोस्टमार्टम कल्पना चावला मैडिकल कालेज करनाल से करवाने के बाद पोस्टमार्टम के आधार पर मामले में हत्या की धारा लगाई गई। अपराध अन्वेषण शाखा-2 के प्रभारी निरीक्षक प्रतीक कुमार के मार्ग निर्देश में उप निरीक्षक जानपाल, दलजीत सिंह, सहायक उप निरीक्षक विनोद कुमार, सुरेन्द्र कुमार, सतनाम सिंह, रणधीर सिंह, हवलदार लखन सिंह, ललित कुमार, रामकुमार की टीम ने मामले में शामिल 4 नाबालिग लड़कों को काबू कर लिया।

मामले में शामिल चारों आरोपी थानेसर के एरिया के रहने वाले हैं। नाबालिग आरोपियों ने पुलिस टीम को बताया कि 26 अक्तूबर को रजत व अन्य लडके जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने गए थे। वहां से वापिस जाते समय वह अलग-अलग मोटरसाईकिलों पर सवार होकर चले थे। रजत व उसके दो अन्य साथी एक मोटरसाईकिल पर व दूसरी पर 4 लड़के सवार थे। रास्ते में उनकी आपस में कहासुनी हो गई।

उन चारों नाबालिग लड़कों ने रजत व उसके अन्य साथियों को रोककर मारपीट की। रजत के दोनों साथी मौका से फरार हो गए व रजत को चारों नाबालिग लड़कों ने चोटें मारी और मृत समझकर उसको उठाकर दबखेडी के पास नहर में फैंक दिया और मौका से फरार हो गए थे। आरोपियों के कब्जे से 3 मोबाईल फोन, वारदात में प्रयोग की गई एक मोटरसाईकिल बरामद की गई। नाबालिग आरोपियों को माननीय अदालत में पेश करके बाल सुधार गृह अम्बाला में भेज दिया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।