गुजरात में बजा डॉ. एमएसजी का डंका, गुरुमंत्र लेने पहुंचे कबड्डी खिलाड़ी

msg

अहमदाबाद कबड्डी एसोसिएशन के बच्चों के लिए किये अनमोल वचन

सच कहूँ/विजय शर्मा
अहमदाबाद। रविवार को डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने शाह सतनाम जी आश्रम बरनावा (उतर प्रदेश) आश्रम से आॅनलाइन गुरुकुल के माध्यम से कांता बहन की बाड़ी अहमदाबाद (गुजरात) में पहली बार रूहानी सत्संग फरमाया। जिसमें महसाना, गांधीनगर, सूरत, बडौता सहित अन्य क्षेत्रों से बड़ी संख्या में डेरा श्रद्धालुओं ने शिरकत की। इस दौरान लाखों लोगों ने पूज्य गुरु जी ने नामदान की अनमोल दात प्राप्त कर नशा व बुराइयों का त्याग किया और इंसानियत व मानवता के मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। जिसके बाद आॅनलाइन गुरुकल के माध्यम से पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने समस्त साध-संगत को अपने पावन आशीर्वाद से नवाजा। रूहानी सत्संग में पूज्य गुरु जी से प्रभावित होकर अहमदाबाद कबड्डी एसोसिएशन के खिलाड़ी भविष्य में कभी भी नशा न करने व बुराइयां छोड़ने व गुरुमंत्र लेने पहुंचे। जिस पर पूज्य गुरु जी ने अपना पावन आशीर्वाद देते हुए फरमाया कि ‘‘जो बच्चे, नौजवान आएं हैं, भगवान से प्रार्थना करेंगे कि वो तरक्की करें, क्योंकि कबड्डी एक ऐसा गेम है जो आज कल पॉपुलर हो रहा है। तो भगवान से प्रार्थना करेंगे कि आप उसमें ओर आगे बढ़ें, ये गुरुमंत्र जो आपने लिया है, इसका अभ्यास करें ये आपको बहुत शक्ति देगा। आपको बहुत-बहुत आशीर्वाद’’।

gujrat

गुजराती पहनावा और रंगोली ने खूब लूटी वाह, वाही

पूज्य गुरु जी के आॅनलाइन आगमन व रूहानी सत्संग फरमाने पर जहां अहमदाबाद की साध-संगत ने आरती व भजन से स्वागत किया, वहीं गुजराती पहनावे और रंगोली की पूज्य गुरु जी ने खूब सराहना की। इस दौरान समस्त भाई-बहनों ने पूज्य गुरु जी को डेरा सच्चा सौदा के संस्थापक शाह मस्ताना जी महाराज के पावन अवतार माह की बधाई दी और पूज्य गुरु जी द्वारा देश को नशा मुक्त बनाने के लिए चलाई गई डेप्थ मुहिम के लिए आभार जताया। साध-संगत ने पूज्य गुरु जी के चरणों में अरदास करते हुए कहा कि हमें अपना आशीर्वाद दें ताकि हम देश व समाज से नशों व बुराइयों को पूरी तरह से मिटा सकें।

नशा रूपी दैत्य को समाज से करना हो खत्म

पूज्य गुरु जी ने रूहानी सत्संग फरमाते हुए कहा कि आज के समय में नशा व शराब रूपी राक्षस हमारे समाज को खाने को आतुर है। इसलिए अगर सभी गणमान्य लोग मिलजुल कर समाज में फैली विकृतियां को दूर करने का प्रयास करेगे तो सफलता जरूर मिलेगी। एक दिन नशा रूपी दैत्य जरूरी समाज से समाप्त होगा। पूज्य गुरु जी ने कहा कि भगवान के नाम का लगातार सुमिरन करके मनुष्य अपने अंदर चलने वाली नेगेटिविटी पर जीत हासिल कर सकता है। इसके अलावा परमात्मा के नाम का जाप करने से मनुष्य को अंदर से असीम शांति मिलती है और सबसे बड़ी बात वह परमात्मा के नाम से ड्रग नशे से छुटकारा पा सकता है। पूज्य गुरू जी ने कहा कि जब हमारे बेटे और बेटियां समाज से नशा खत्म करने के लिए चल पड़े हैं तो समाज में जरूर सुधार होगा। साथ ही फरमाया कि जो राम-नाम से जुड़ जाता है उसका नशा करने का दिल ही नहीं करता। करोड़ों लोग नशा छोड़ चुके हैं।

आप शांति चाहते हैं तो सत्संग आना जरूरी: पूज्य गुरु जी

पूज्य गुरु जी ने फरमाया कि सभी ये लक्ष्य बनाकर चलें कि ज्यादा से ज्यादा बुराइयां दूर करवानी हैं, नशा छुड़वाना है। नशों की गिरफ्त में फंसे युवाओं से आह्वान करें कि हम आपका नशा छुड़वाएंगे, आपकी बुराइयां छुड़वाएंगे। एक बार सत्संग में आओ, बैठो तो अपने आप ही नशा छूट जाएगा, ये 100 प्रतिशत सच है। जैसे-जैसे कोई राम का नाम जपता है तो नशा छूटता जाता है। जितनी भी बुराई और नेगेटिविटी आपके अंदर होगी वह दूर हो जाएगी। अगर आप पीस आॅफ माइंड चाहते हैं, शांति चाहते हैं तो वो भी सत्संग में आने पर अवश्य मिलेगी।

साध-संगत ने ये लिया प्रण

कभी किसी के साथ फिजूल की बहसबाजी में नहीं पड़ेंगे। बिना वजह बहस हो जाती है, फिर लड़ाई का रूप धारण कर लेती है तो ऐसी बहसबाजी में नहीं पड़ेंगे। स्वस्थ बहस घर-परिवार में करनी चाहिए। उससे परिणाम अच्छा आता है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।