डेप्थ महायज्ञ में आहुति डालने लगी नवनिर्वाचित ग्राम पंचायतें

Ram Rahim

सच कहूँ/अनिल
गोरीवाला। युवा पीढ़ी को नशे रूपी दैत्य से बचाने के लिए पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां (ram rahim ) द्वारा शुरू किए गए ‘डेप्थ’ महायज्ञ में आहुति डालने के लिए ग्राम पंचायतों ने कदम बढ़ाना शुरू कर दिए है। नवनिर्वाचित ग्राम पंचायतों ने गत शनिवार को अपने पद व गोपनीयता की शपथ ली। इसी कड़ी में ब्लॉक दारेवाला के गांव मट्टदादू की नवनिर्वाचित सरपंच गगनदीप सहित पूरी ग्राम पंचायत ने स्कूल प्रांगण में शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद बड़ी तादाद में पहुंचे ग्रामीणों व गणमान्यजनों के समक्ष पूरी ग्राम पंचायत ने अपने दोनो हाथ खड़े करके गांव को नशा मुक्त करने का प्रण लिया। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि अगर गांव में कोई भी व्यक्ति नशा बेचता और नशा करता हुआ पाया जाता है तो ग्राम पंचायत उसको छुड़ाने के लिए थाना कचहरी में नहीं जाएगी और न ही कोई भी ग्रामीण इनकी जमानत लेगा।

गांव में नशा बेचने पर लगाई पाबंदी | ram rahim

सरपंच प्रतिनिधि रणदीप सिंह मट्टदादू ने कहा कि पंजुआना में आॅनलाइन गुरुकुल के माध्यम से आयोजित रूहानी सत्संग में वह अन्य ग्राम पंचायतों के साथ पूज्य गुरु जी से रूबरू हुए थे और गांव व क्षेत्र में नशा पर रोक लगाने की बात कही थी। उसी पर अमल करते हुए हमने ग्राम पंचायत के शपथ ग्रहण कार्यक्रम के साथ ही गांव में नशा बेचने पर पाबंदी लगा दी है। साथ में नशा बेचने व नशा करने वालों का ग्राम पंचायत साथ नहीं देगी, यह भी ग्रामीणों के बीच संकल्प लिया गया है।

गांव को पूरे देश का मॉडल बनाने में दें साथ | ram rahim

ग्राम पंचायत ने ग्रामीणों से साफ शब्दों में कहा कि कोई भी ग्रामीण नशा बेचने व खाने वाली की मदद करने के लिए ग्राम पंचायत के पास न आए। सरपंच गगनदीप ने कहा कि हमारे लिए दु:ख की बात है कि हमारी जवानी नशे के कारण बर्बाद हो रही है। इसलिए गांव की जवानी को आबाद करने के लिए कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मैं सरपंच नहीं बनी बल्कि पूरा गांव सरपंच बना है। इसलिए सभी मिलकर गांव को पूरे देश का मॉडल गांव बनाने में उनका साथ दें। ताकि पूरा देश गांव को देखने आए। सभी वार्डो में एक समान विकास कार्य किया जाएगा। उन्होेंने कहा कि भ्रष्टाचार बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।