विभिन्न समस्याओं के निस्तारण को राष्ट्रीय बजरंग दल ने सौंपा ज्ञापन

सहारनपुर (सच कहूँ न्यूज़/तारिक़ सिद्दीक़ी) सहारनपुर के रामपुर मनिहारान में राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जनहित में विभिन्न समस्याओं के निस्तारण कराने की माँग को लेकर एसडीएम की गैरमौजूदगी में पाँच सूत्रीय ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा। सोमवार को राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला महामंत्री सोनू तोमर के नेतृत्व में कार्यकर्ता तहसील कार्यालय में पहुंचे जहां उन्होंने एसडीएम को सम्बोधित ज्ञापन तहसीलदार अमित कुमार को सौंपा। जिसमें बताया कि दिल्ली रोड़ स्थित रेलवे फाटक पर धीमी गति से चल रहे ओवर ब्रिज के निर्माण कार्य व सड़क की हालत जर्जर होने के कारण अक्सर वाहन चालक व राहगीर गंभीर चोटिल हो जाते हैं।

यह भी पढ़ें:– किसान महापंचायत को धार देने पहुंचे धर्मेंद्र मलिक

ओवर ब्रिज के आसपास कई स्कूल भी हैं जिनमें हज़ारों बच्चों को आना जाना एक बहुत बड़ी चुनौती दिखाई देती है।ज्ञापन में शहरी पुलिया से ननौता रोड चुंगी तक हाईवे के दोनों और नाले के पीछे किए गए अवैध कब्जे को छुड़वा कर कस्बे वासियों के के लिए एक लोकल ट्रैक बनाया जाए ताकि लोगों को हाईवे के बीच से ना गुजरना पड़े और एक बड़ा हादसा होने से बच सकें और बस स्टैंड पर यात्रियों को खड़े होने में भारी समस्या हो रही है और हादसे का डर बना रहता है।सड़क शहरी पुलिया से ननौता चुंगी तक हाईवे का निर्माण कार्य बीच में रुका हुआ है उसको शीघ्र पूरा कराया जाए।

आबादी के बीच हाईवे पर बस स्टैंड के पास खड़े वाहनों को शीघ्र हटाया जाए ताकि जाम जैसी समस्याओं से निजात मिल सके। हाईवे पर सड़क सुरक्षा नियमों के तहत सड़क के बीच खाली पड़े डिवाइडर रेलिंग बोर्ड आदि लगाए जाएं जिसका लोग नियमानुसार पालन कर सकें।ज्ञापन में समस्याओं को जनहित में शीघ्र पूरी कराई जाने की मांग की है। इस दौरान सोनू तोमर जिला महामंत्री, नितिन, शिव कुमार सक्सेना, चौधरी, वीरसेन, अरुण गुप्ता, विपिन कुमार, सागर सैनी, विराट सैनी, शिवम, लोकेश, राजपाल सिंह आदि मौजूद रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here