तनुज इन्सां व शिवानी इन्सां ने राशन वितरित कर मनाई शादी की पहली वर्षगांठ

ration-distributed

करनाल (विजय शर्मा)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए ब्लॉक ब्याना जिला करनाल निवासी तनुज इन्सां व शिवानी इन्सां ने अपनी शादी की पहली वर्षगांठ पर (ration distributed) एक जरूरतमंद परिवार को राशन वितरित किया। इस मौके पर तनुज इन्सां व शिवानी इन्सां ने कहा कि उन्हें गर्व है अपने सतगुरु जी पर जिनकी पावन शिक्षाओं की बदौलत आज वह इंसानियत के मार्ग पर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि जीवन में चाहे खुशी का पल हो या दुख की घड़ी वह इंसानियत व मानवता की सेवा करना कभी नहीं भूलते।

अन्य अपडट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here