Gold- Silver Price Today: सोने की कीमतों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी! गरीबों की हद से हुआ बाहर!

Gold- Silver Price

Gold- Silver Price Today नई दिल्ली। सोने-चाँदी के भाव दिन प्रतिदिन आसमान छू रहे हैं। जोकि गरीब की हद से बाहर जा चुके हैं। गुरुवार को सोने-चाँदी के भावों की बात करें तो मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना और चांदी के भाव बढ़त बनाए हुए हैं। Gold- Silver Price

आज यानि गुरुवार 4 अप्रैल को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने और चांदी के भावों में रिकॉर्ड वृद्धि दर्ज की गई। कहां 5 जून 2023 को परिपक्व होने वाला सोना वायदा 29 रुपये या 0.04 प्रतिशत की उछाल दर्ज करने के बाद एमसीएक्स पर 69,828 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा। पिछला बार 69,799 रुपये पर बंद दर्ज किया गया था।

वहीं अगर चांदी की बात करें तो 3 मई, 2023 को परिपक्व होने वाली चांदी वायदा में 358 रुपये या 0.45 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई और एमसीएक्स पर 79,011 रुपये के पिछले बंद के मुकाबले 79,369 रुपये प्रति किलोग्राम पर खुदरा बिक्री हुई।

यहां देखें अपने शहर में सोने-चांदी के भाव | Gold- Silver Price

शहर सोना (प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट) चांदी (प्रति किग्रा)
नई दिल्ली 64,260 रुपये 81,100 रुपये
मुंबई 64,110 रुपये 81,100 रुपये
कोलकाता 64,110 रुपये 81,100 रुपये
चेन्नई 65,010 रुपये 84,100 रुपये

भारत में अगर सोने-चांदी की कीमतों की बात करें तो इनकी कीमत डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत सहित कई कारकों पर निर्भर करती हैं। वैश्विक मांग भी कीमती धातुओं की दर में देखे गए रुझान को निर्धारित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने, चांदी के भाव | Gold- Silver Price

नवीनतम धातु रिपोर्ट के अनुसार, हाजिर सोना 0.5 प्रतिशत बढ़कर 2,292.31 डॉलर प्रति औंस पर 1743 जीएमटी पर था, जबकि, अमेरिकी सोना वायदा 1.5 प्रतिशत बढ़कर 2,315 डॉलर प्रति औंस पर था। अन्य कीमती धातुओं में हाजिर चांदी 3.1 प्रतिशत बढ़कर 26.92 डॉलर प्रति औंस हो गई। Gold- Silver Price

Earthquake: फिर हिली धरती, लगातार आ रहे भूकंप के झटकों से सहमे लोग!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here