पेट्रोल-डीजल के घटे दाम, पंपों पर लगी वाहनों की लाइनें

Petrol Diesel Prices Sachkahoon

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। उत्पाद शुल्क घटने से पेट्रोल व डीजल के दाम (Petrol Diesel Prices) में गिरावट आई है। जिससे बढ़ती महंगाई के बीच लोगों को कुछ राहत मिली है। पेट्रोल 9.50 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल 7 रुपये प्रतिलीटर सस्ता हो गया है। सरसा में रविवार को पेट्रोल के रेट में 8 रुपये 26 पैसे व डीजल के रेट 7 रुपये 6 पैसे कम हुए हैं। इससे सरसा में पेट्रोल के दाम 98.26 रुपये प्रति लीटर व डीजल के दाम 91.08 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गये हैं। जबकि इससे पहले सरसा में पेट्रोल 106.94 जबकि डीजल 98.14 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा था। रेट कम होने से पेट्रोल पंपों पर दुपहियां वाहनों की लाइनें लगी रही। डबवाली में पेट्रोल व डीजल के सबसे अधिक रेट थे।

किसानों को होगा फायदा

पेट्रोल के रेट मार्च माह से तेजी से बढ़ने लगे थे। पेट्रोल व डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही थी। दाम बढ़ने पर खासकर किसानों ने डीजल तेल का स्टाक कर लिया था। फसली सीजन में डीजल की ज्यादा खपत होती है। किसान अभी भी नरमा की बिजाई कर रहे हैं। वहीं नरमा की फसल में सिंचाई की भी जरूरत पड़ रही है। इससे ट्यूबवेलों से किसान से सिंचाई कर रहे हैं। डीजल के रेट कम होने से किसानों को काफी फायदा मिलेगा। इसी के साथ महंगाई की मार भी कुछ हद तक कम होगी। पिछले कई दिनों से भवन निर्माण सामग्री से लेकर खाद्य वस्तुओं के रेट आसमान छू रहे थे। इससे लोगों को गुजरा करना मुश्किल हो रहा था।

सिलेंडर पर 200 रुपये की सब्सिडी

उज्ज्वला कनेक्शन लेने वाली महिलाओं को सिलेंडरों पर सब्सिडी मिलेगी। जिसके तहत हर महीने 200 रुपये सब्सिडी दी जाएगी। इससे जिले में हजारों महिलाओं को फायदा मिलेगा। इससे पहले सिलेंडरों के रेट एक हजार रुपये तक पहुंच गये थे। इससे गरीब परिवारों को सिलेंडर महंगे होने पर चूल्हों पर रोटी पकनी पड़ रही थी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।