जाखल में सांसद सुभाष बराला व्यापारियों से मिले, नागरिकों ने मनाया जीएसटी बचत उत्सव
जाखल (सच कहूँ/तरसेम सिंह)। Jakhal News: केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी दरों में की गई हालिया कटौती का प्रभाव आम नागरिकों के जीवन पर सकारात्मक रूप से पड़ रहा है। इसी खुशी को साझा करने और नागरिकों को जागरूक करने के उद्देश्य से आज जाखल में राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने व्यापारियों से मुलाकात की और उन्हें जीएसटी में की गई कटौती बारे जागरूक किया। Jakhal News
सांसद सुभाष बराला ने कहा कि जीएसटी दरों में कटौती केवल आर्थिक सुधार नहीं, बल्कि आम आदमी के जीवन में सकारात्मक और ऐतिहासिक बदलाव है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की सोच हमेशा जनता के कल्याण और आसान जीवन की दिशा में रही है।
सांसद बराला ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जब ‘एक देश, एक कर’ की परिकल्पना करते हुए जीएसटी लागू किया था, तो उनका उद्देश्य केवल कर प्रणाली को सरल बनाना नहीं था, बल्कि आम नागरिक को राहत देना भी था। हाल ही में हुई जीएसटी परिषद की बैठक में लिए गए फैसले उसी विजन की झलक हैं। Jakhal News
उन्होंने बताया कि दूध, दही, आटा और चावल जैसी आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी दरों में कटौती का निर्णय गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए वरदान साबित होगा। रोजमर्रा की वस्तुएँ सस्ती होने से घरों का बजट सुधरेगा और जीवन यापन और भी सहज हो जाएगा।व्यापारियों को जीएसटी टैक्स सरलीकरण का लाभ मिलेगा। उनके सुरक्षा की भावना बढ़ेगी।
सांसद ने कहा कि यह निर्णय केवल आर्थिक दृष्टि से नहीं, बल्कि मानवीय संवेदनशीलता से भी जुड़ा हुआ है। हमारी केंद्र सरकार का लक्ष्य केवल कारोबार को आसान बनाना नहीं, बल्कि जीवन को आसान बनाना है। यही कारण है कि आज जनता में इस निर्णय को लेकर उत्साह और भरोसा दोनों देखने को मिल रहा है।
इस मौके पर नागरिकों ने प्रधानमंत्री और केंद्र सरकार के प्रति आभार जताते हुए कहा कि सरकार ने हमेशा जनहित को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। Jakhal News
यह भी पढ़ें:– संदिग्ध परिस्थितियों में छत से गिरी विवाहिता की उपचार के दौरान मौत