बूंदी जिले में श्रमिक कार्ड के लिए 24 हजार 497 श्रमिकों का पंजीयन :श्रम राज्यमंत्री

Jaipur News

जयपुर। श्रम राज्यमंत्री सुखराम विश्नोई (Sukhram Vishnoi) ने मंगलवार को विधानसभा में कहा कि बूंदी जिले में विगत चार वर्षों में प्राप्त आवेदनों में से कुल 24 हजार 497 निर्माण श्रमिकों का श्रमिक कार्ड के लिए पंजीयन किया गया है। श्रम राज्यमंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि इस अवधि में 44 हजार 597 श्रमिकों द्वारा पंजीयन के लिए आवेदन किया गया था लेकिन कुछ श्रमिकों द्वारा राशि जमा नहीं कराने, ठेकेदार का प्रमाण पत्र उपलब्ध नहीं कराने सहित अन्य कारणों से शेष आवेदन अभी स्वीकृति के लिए लंबित हैं। Jaipur News

इससे पहले विधायक चन्द्रकान्ता मेघवाल के मूल प्रश्न के जवाब में उन्होंने बताया कि आवेदनों का नियमानुसार एवं नियमित निस्तारण यथाशीघ्र वरीयता के आधार पर ही किया जाता है, जो कि एक निरन्तर प्रक्रिया है। उन्होंने विगत 4 वर्षों में बूंदी जिले में प्राप्त, स्वीकृत एवं लंबित आवेदनों का विवरण तथा भवन एवं अन्य संनिर्माण मंडल द्वारा पंजीकृत श्रमिकों के लिए लागू योजनाओं का विवरण सदन के पटल पर रखा। Jaipur News

यह भी पढ़ें:– मॉडल टाउन नारायण दत्त हॉस्पिटल में महिला ने दिया 3 बच्चों को जन्म

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here