सऊदी जेल में बंद भारतीयों की रिहाई भारत की सफल कूटनीति का प्रमाण : मोदी

Release of Indians Proof of India's Successful Diplomacy

भदोही (एजेंसी)। राजनीतिक दलों की विचारधारा को पंथों में परिभाषित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कहा कि यह देश की बढ़ती ताकत का असर है कि रमजान से पहले सउदी अरब की जेलों में बंद 850 भारतीयों को रिहा किया गया और विश्व बिरादरी को जैश ए मोहम्मद सरगना मसूद अजहर को अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी घोषित करना पड़ा। कालीन नगरी भदोही में औराई के अलमऊ में विजय संकल्प रैली को सम्बोधित करते हुए मोदी ने कहा, ‘आज दुनिया में भारत शक्तिशाली देशो में गिना जा रहा है। सर्जिकल स्ट्राइक से देश खुश होता है।

प्रिंस ने उन 850 भारतीयों को छोड़ दिया

हमला कश्मीर में होता है तो आंसू भदोही में निकलते है और दिल कन्याकुमारी का रोता है। आज दुनिया भारत की ताकत और कूटनीति का लोहा मान रहा है। देश के 850 लोग सऊदी के जेल में बंद थे। सऊदी अरब के प्रिंस की भारत यात्रा के दौरान उनसे कहा गया कि रमजान आ रहा है,उससे पहले जेल में बंद 850 भारतीयों को छोड़ दिया जाए और रमजान से पहले सऊदी के प्रिंस ने उन 850 भारतीयों को छोड़ दिया।

 

 

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।