सावतसर में शराब ठेका हटाओ धरना सातवें दिन जारी, प्रशासन मौन

Sri Ganganagar News

Remove liquor contracts: बीझबायला (सच कहूँ न्यूज)। सावतसर गांव में सभी कानून नियमों को ताक पर रखकर शराब ठेके को प्रशासन द्वारा मंजूरी दी गई, जो ग्रामीणों के अनुसार आसपास की पूरी लोकेशन मुख्य ग्रामीणों के बिना पूछे व बिना देखे दी गई है। ग्रामीणों के अनुसार खुल रहे शराब ठेके के पास लेडिज टेलर की दुकान, ई-मित्रा, विद्यालय, मार्केट, हरिजन बस्ती आदि आते हैं जहां विद्यालय की छात्राऐ, महिलाओं का टेलर की दुकान पर व ईमित्रा पर आना-जाना रहता है। Sri Ganganagar News

ठेके से नाराज ग्रामीणों ने 2 अप्रैल से धरना जारी करके पुलिस विभाग, तहसीलदार, एसडीएम, जिला कलेक्टर आदि के नाम शीघ्र शराब ठेका न खोलने व ठेके के अंदर पड़ी शराब शीघ्र हटाने की मांग को ज्ञापन दिया है। ग्रामीणों ने विद्यायक रूबी कुन्नर को भी अवगत के बाद रूबी कुन्नर धरने पर कुछ देर बैठे और उसके बाद अधिकारियों से फोन द्वारा बात की, लेकिन अभी तक ग्रामीणों की कोई सुनवाई नहीं होने के बाद सुरेंद्रपालसिंह टीटी पूर्व राज्य मंत्री से ग्रामीणों का सिस्ट मंडल मिला। उन्होंने भी शीघ्र शराब ठेका उठाने का आश्वासन दिया। Sri Ganganagar News

इन दोनों नेताओं का अब तक तीन दिवस होने के बाद अभी तक कोई सुनवाई न होने के बाद 8 अप्रैल को गांव के अन्य ग्रामीण इस शराब ठेका हटाओ संघर्ष में जुड़ रहे हैं जिनमें मुख्य ओमप्रकाश गोदारा, महेंद्र शर्मा, रामकुमार पूनिया, गिरधारी लाल वर्मा, बृजमोहन बिरडा़, ओम सुथार, चंद्रभान पूनिया, देवीलाल सुथार, विजयपाल, अंकित जाखड़ समेत अन्य दर्जनों ग्रामीण धरने पर विराजमान है। इनका कहना है अगर एक-दो दिन में शराब ठेका खाली नहीं किया गया तो धरना प्रदर्शन विराट रूप ले सकता है जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। Sri Ganganagar News

प्रशासन ने खुलवाया लेकिन कब्जाधारियों ने फिर कब्जाया रास्ता!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here