15 दिनों से लोग तरसे पीने के पानी के लिए

काले पानी की सजा भुगत रहा लाईनपार क्षेत्र : लक्की कॉमरेड

अबोहर। (सच कहूँ/सुधीर अरोड़ा) अबोहर के नई आबादी के वार्ड नंबर 24 के बाशिंदों को पिछले करीब दो सप्ताह से बूंद-बूंद पानी को लेकर तरसना पड़ रहा है (Abohar) क्योंकि इन दो हफ्तों के दौरान नहरबंदी के चलते पानी नहीं छोड़ा गया अगर कल कुछ इलाके में पानी आया भी तो वो भी दूषित और बदबूदार होने से किसी वार्डवासी के काम नहीं आ सका।

यह भी पढ़ें:– हिसार की ‘गंगा’ का नया रिकॉर्ड

यहां के निवासियों सुरेन्द्र व राजन ने पार्षद संजीव पाहुजा लक्की को बताया कि पहले नहर बंदी के चलते पानी नहीं आया और अब अब वाटर वर्कस की ओर से पानी छोड़ा गया तो वह इतना बदबूदार और काला था कि पीने तो दूर उससे नहाया भी नहीं जा सकता। (Water Problem) मोहल्लावासियों की समस्या को देखते हुए पार्षद लक्की ने आज आरओ से कैंटर मंगवाकर पूरे मोहल्ले में सप्लाई किया गया। उन्होंने बताया कि उनके वार्ड के 10 हजार से अधिक लोग पीने क पानी की कमी से जूझ रहे हैं। उन्होंने कहा कि दूषित पानी के चलते इस क्षेत्र के अधिकतर लोग कैंसर जैसी भयानक बीमारी का सामना कर रहे हैं। लेकिन भी प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा और दूषित पानी की सप्लाई की जा रही है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here