गली में खेलते डेढ़ वर्षीय बच्चे को फॉर्च्यूनर गाड़ी ने रौंदा, दर्दनाक मौत

Gurugram News
सांकेतिक फोटो

लुधियाना। (सच कहूँ/जसवीर गहल) लुधियाना में एसीपी (असिस्टेंट कमिश्नर आॅफ पुलिस) के ड्राइवर ने गली में खेल रहे बच्चे को कुचल दिया। (Ludhiana) जिससे उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद ड्राइवर खुद ही बच्चे को लेकर अस्पताल पहुंचा। जहां से फोन करके परिवार को बताया गया कि बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने इसे कुदरती मौत बताया है। जिससे पुलिस पर सवाल उठ रहे हैं।

यह भी पढ़ें:– लोरेंस बिश्रोई गैंग के टीनू हरियाणा, सोनू व हंसा के ठिकानों पर छापेमारी

ये घटना विकास नगर की गली नंबर 3 की है। बच्चे के चाचा धर्मेश ने बताया कि उनके इलाके में एक सीनियर पुलिस अधिकारी रहते हैं। आज सुबह उनके ड्राइवर ने उनकी कोठी का गेट खोल कर फॉर्च्यूनर गाड़ी बाहर निकाली। ड्राइवर ने आस-पास बिना देखे ही डेढ़ वर्ष के मासूम अनुराज को गाड़ी के अगले टायर के नीचे कुचल दिया। अनुराज गली में खेल रहा था। चाचा ने बताया कि ड्राइवर इतना शातिर था कि उसने बच्चे को गाड़ी की डिग्गी में डाला और खुद ही अस्पताल लेकर पहुंच गया।

वहीं जब घटना वाली जगह पर लोगों ने खून बिखरा देखा और ड्राइवर को पूछा तो उसने कहा कि बिल्ली मर गई है। धर्मेश ने बताया कि उन्हें अस्पताल से फोन आया कि उनके बच्चे की मौत हो गई है। परिवार का रो-रो कर बुराहाल है। धर्मेश ने बताया कि वह अस्पताल पहुंचा तो उन्हें पूरा मामला साफ हुआ। घटनास्थल पर पुलिस भी पहुंची है। चाचा धर्मेश ने कहा कि जब उसने अस्पताल में आरोपी ड्राइवर के बारे पूछा तो उसे बताया गया कि वह तो थाने में मौजूद है। उन्होंने कहा कि जिस अधिकारी का वह ड्राइवर है, उन्होंने एक बार भी परिवार से संवेदना तक व्यक्त नहीं की।

घटना के समय गाड़ी फॉर्च्यूनर थी, लेकिन अब थाना में पुलिस कोई अन्य गाड़ी दिखा रही है। बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया है। (Ludhiana) सूत्रों के मुताबिक जानकारी बच्चे के परिवार पर पुलिस राजीनामा आदि करने का दबाव बना धारा 174 लगा रही है। मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने यह भी कहा कि यदि इस मामले की एसआईटी आदि बनवा पड़ताल की जाए तो मामला साफ हो सकता है। मामले के बारे में पक्ष जाने के लिए पुलिस कमिश्नर मनदीप सिंह सिद्धू के फोन नंबर पर सम्पर्क किया परंतु उन्होंने फोन नहीं उठाया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।