आधार कार्ड अपडेशन में रेवाड़ी हरियाणा में टॉप पर

Rewari News

कहा, आधार अपडेशन का शत प्रतिशत कार्य निर्धारित समय सीमा में करवाएं पूरा

रेवाड़ी (सच कहूँ/महेंद्र भारती)। डीसी अशोक कुमार गर्ग ने बुधवार को जिला रेवाड़ी में आधार परियोजना की समीक्षा के लिए गठित जिला स्तरीय निगरानी समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। (Rewari) उन्होंने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि आधार अपडेशन कार्य में रेवाड़ी जिला प्रदेशभर में प्रथम पायदान पर है, जिसके लिए पूरी टीम बधाई की पात्र है। जिला में अब तक 11487 आधार कार्ड अपडेट हो चुके हैं। इस अवसर पर यूआईडीएआई क्षेत्रीय कार्यालय चंडीगढ़ के सहायक प्रबंधक विवेक शर्मा भी ऑनलाइन बैठक में शामिल हुए।

यह भी पढ़ें:– भाखड़ा में डूबने से कुरूक्षेत्र में दो छात्रों की मौत

डीसी ने निर्देश दिए कि वे आधार अपडेशन का शत प्रतिशत कार्य निर्धारित समय सीमा में करवाएं। उन्होंने बताया कि वर्तमान में जिला में 1049446 आधार कार्ड धारक हैं, जिसमें से 11487 आधार कार्ड अपडेट (Aadhaar Card Updation) हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि जिला में इस समय 64 टूल किट कार्यरत हैं। डीआईटीएस विभाग ने जिले में आधार नामांकन करने के लिए नामांकन एजेंसियों के रूप में जिला आईटी सोसायटी रेवाड़ी (2108) को आॅन-बोर्ड किया है, जिसके तहत कुल 18 ईसीएमपी किट काम कर रहे हैं। बैठक में एडीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल, सीटीएम संजीव कुमार, डीआईओ सुनील कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी उर्मिल सिवाच, डिप्टी डीईओ कृष्ण बालवान, डीआईपीआरओ दिनेश कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

आधार अपडेशन के लिए निर्धारित सेवा शुल्क ही वसूलें: डीसी

डीसी ने निर्देश दिए कि जिला में यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी व्यक्ति से आधार अपडेशन के लिए निर्धारित सेवा शुल्क से अधिक की वसूली न कि जाए। जिला में यूआईडीएआई की गाइडलाइन की दृढ़ता से पालना सुनिश्चित की जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि 5 और 15 वर्ष की आयु प्राप्त करने पर बच्चों के अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट के लिए स्कूलों में विशेष शिविर आयोजित किए जाएं। (Rewari) उन्होंने निर्देश दिए कि स्कूल में ही आॅपरेटर आधार मशीन आॅपरेट करेंगे और आधार कार्ड मशीन जो हैं, वो स्कूल में ही चलें इसके अलावा कही नहीं। यूआईडीएआई ने निर्णय लिया है कि आम नागरिक 14 जून तक स्वयं आॅनलाईन माध्यम से अपना आधार कार्ड अपडेट करता है तो उससे किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं वसूला जाएगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।