Toll Rate New List: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के दो प्रमुख राजमार्गों पर पहली अप्रैल से हो जाएगा सफर महंगा

Toll-Rate-New-List-

गाजियाबाद-अलीगढ़ हाइवे पर 1अप्रैल से बढ़ेगा टोल

गाजियाबाद (सच कहूँ /रविंद्र सिंह )। सावधान! पश्चिमी उत्तर प्रदेश के दो (Toll Rate New List) प्रमुख राजमार्गों पर पहली अप्रैल से सफर महंगा हो जाएगा। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे और गाजियाबाद-अलीगढ़ हाइवे पर 31 मार्च की रात 12 बजे से टोल दरों में 10 फीसदी की बढ़ोतरी हो जाएगी। नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) ने नई दरों की सूची जारी की है।
दोनों राजमार्गों पर रोजाना चलने वाले करीब एक लाख 20 हजार वाहन चालकों पर इसका असर पड़ेगा।

अकेले दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर टोल वृद्धि से पहले साल 10.95 करोड़ रुपये की अतिरिक्त कमाई सरकार को होगी। एनएचएआई गाजियाबाद के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अरविंद कुमार ने बताया कि दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर बढ़ने वाली टोल दर की सूची मिल गई है। इसे परतापुर (मेरठ) के काशी टोल प्लाजा पर चस्पा कराया जा रहा है, ताकि वाहन चालकों को पहले से जानकारी हो सके।

Toll-Rate-New-List

ये है नई दरों की सूची | Toll Rate New List

निजी वाहनों पर पांच रुपये और कमर्शियल वाहनों पर 15 से 20 रुपये तक टोल बढ़ाया गया है। दिल्ली के सराय काले खां से मेरठ तक अब कार चालकों को 160 रुपये टोल चुकाना पड़ेगा। पहले यह 155 रुपये था।

नई टोल दर के मुताबिक दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर हल्के चार पहिया वाहन चालक को अब 155 रुपये की जगह 160 रुपये देने होंगे। कमर्शियल चार पहिया वाहन चालकों को 245 रुपये की जगह 260 रुपये का टोल चुकाना होगा। छह टायरा ट्रक और बस चालकों को 520 रुपये की जगह 545 रुपये देने होंगे। 10 टायरा बड़े ट्रक चालकों को 565 रुपये की जगह अब 595 रुपये देने होंगे। 12 टायरा बड़े कमर्शियल वाहन चालकों को 815 रुपये के स्थान पर अब 855 रुपये देने होंगे। ट्रॉला ट्रक चालकों को 990 रुपये की जगह अब 1040 रुपये का टोल देना होगा।

गाजियाबाद-बुलंदशहर-अलीगढ़ हाइवे पर भी 31 मार्च की रात 12 बजे से 10 प्रतिशत टोल टैक्स बढ़ जाएगा। एनएच-91 पर दो टोल प्लाजा पड़ते हैं। पहला बुलंदशहर जिले के लुहारली और दूसरा अलीगढ़ जिले के गभाना में है। इन दोनों टोल प्लाजा से प्रतिदिन करीब 80 हजार वाहन गुजरते हैं। लुहारली टोल प्लाजा पर अभी तक कार का टोल टैक्स 135 रुपये लगता है।

आइए जानते हैं ,टोल टैक्स की रेट दरें (रेट लिस्ट ) s.m.s. द्वारा जानने के लिए क्या करें

Toll Rate New List

जब भी आप किसी नेशनल हाईवे (Express Way) से गुजरते हैं तो उस सड़क या राष्ट्रीय राजमार्ग का टोल टैक्स की दर (Toll Tax Rate) SMS के जरिये निकाल सकते हैं। अतः टोल प्लाजा का टोल टैक्स रेट लिस्ट देखने के लिए निचे दिए गए प्रक्रिया को फॉलो करें।

सर्वप्रथम अपने मोबाइल के मेसेज बॉक्स में जायें। Toll Rate New List

  • इसके बाद मेसेज बॉक्स में TIS < Toll Plaza ID> टाइप करें।
  • अब टोल टैक्स की दर हेतु इसके बाद टाइप किये मेसेज को 56070 पर एसएमएस कर देना है।
  • मेसेज करने के बाद उस राजमार्ग का टोल टैक्स रेट की सूची खुलकर आ जाएगी।
  • मोबाइल एप्प से टोल टैक्स रेट लिस्ट की पूरी जानकारी निकालें ?

Toll Tax Rate List Kaise Nikale:- मोबाइल ऐप द्वारा किसी भी नेशनल हाईवे का टोल टैक्स रेट आसानी से निकाला जा सकता है। मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से टोल टैक्स रेट निकालने की पूरी जानकारी नीचे की पोस्ट में बताई गई है।

स्टेप 1:– Toll Tax Rate List Check करने के लिए नागरिक को सर्वप्रथम अपने गूगल प्ले स्टोर में जाना होगा।

स्टेप 2:– अब इसके बाद नागरिक को सर्च बॉक्स में सुखद यात्रा (Sukhad Yatra) लिखकर सर्च करना होगा। और Sukhad Yatra app को इंस्टॉल करना होगा।

स्टेप 3:– अब इसके बाद नागरिक को टोल प्लाजा का टोल टैक्स रेट सूची देखने के लिए मोबाइल एप्प पर अपना यूजर आईडी, मोबाइल नंबर व ईमेल आईडी से रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन करने के बाद एक OTP फ़ोन के ऊपर आएगा जिसको की वेरीफाई करना होगा।

स्टेप 4:– अब इसके बाद नागरिक को एप के होम पेज पर लिखे “Toll Plaza Enroute” पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 5:– नागरिक को अब नए पेज पर Source City Name, Destination City Name को भरना होगा। डिटेल भर लेने के बाद Search पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 6:– क्लिक करते ही उस नेशनल हाईवे के सभी टोल प्लाजा के Toll Tax Rate List खुलकर आ जायेगी। इस प्रकार कोई भी नागरिक आसान प्रक्रियाओं द्वारा मोबाइल ऐप से टोल प्लाजा रेट लिस्ट की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

टोल दरों की 2022 की पुरानी लिस्ट

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।