सरकारी स्कूल लितानी की छात्राओं ने सब जूनियर नेशनल हैंडबॉल में किया शानदार प्रदर्शन

रीना ने बतौर कप्तान खेलकर राष्ट्रीय स्तर पर टीम को गोल्ड मेडल दिलाया

  • निशा ने 1600 मीटर रिले रेस में प्रथम स्थान व स्वेता ने 1500 मीटर रेस में तृतीय स्थान किया प्राप्त

उकलाना (सच कहूँ /कुलदीप स्वतंत्र)। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लितानी की छात्राओं ने एक बार फिर से राष्ट्रीय स्तर पर जीत का परचम फहरा कर गांव, क्षेत्र, विद्यालय एंव हरियाणा प्रदेश का नाम रोशन करके गौरवान्वित किया है । रीना पुत्री सुरेश कुमार ने सब जूनियर नेशनल हैंडबॉल में हरियाणा टीम में बतौर कप्तान खेलकर राष्ट्रीय स्तर पर टीम को गोल्ड मेडल दिलाया। बिहार के छपरा में हुए इन खेलों में हरियाणा की बेटियों ने सबको गौरवान्वित किया है। हरियाणा स्कूली स्टेट टूर्नामेंट में एथलीट निशा पुत्री सतीश ने 1600 मीटर रिले रेस में प्रथम स्थान व स्वेता पुत्री आजाद सिंह ने 1500 मीटर रेस में तृतीय स्थान प्राप्त करके अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।

यह भी पढ़ें:– ट्रैक्टर एजेंसी स्वामी के घर डकैती, बंदूक की नोक पर 10 लाख लूटे

तीनो विद्यार्थीयों ने राष्ट्रीय स्तर पर व हरियाणा स्टेट में शानदार प्रदर्शन किया है । विजेता खिलाड़ी का प्रार्थना सभा मे शानदार स्वागत किया गया है । विजेताओं को प्राचार्य जगदीश चन्द्र व सभी शिक्षकों ने फूल मालाएं पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । प्रवक्ता डॉ सुरेन्द्र सेलवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि तीनों छात्राओं रीना, श्वेता, निशा ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लितानी का प्रदेश व देशभर में नाम रोशन किया है व पूरे हरियाणा प्रदेश को गौरवान्वित किया है। दूसरी ओर प्रवक्ता सोनू कुमारी के नेतृत्व में पांच दिवसीय एडवेंचर कैम्प से लोटी सलोनी, आरती व अमन ने एडवेंचर कैम्प में ट्रेकिंग, फ्लाइंग फोकस, आर्चरी, नेट क्लैमिनग, टेंट पिंचिंग आदि अनुभवों को विद्यार्थियों व शिक्षकों से सांझा किया।

विद्यालय प्रांगण में सभी का करतल ध्वनियों से स्वागत किया गया। इस अवसर पर विजेताओं को भविष्य के लिए शुभकामनाएं व आशीर्वाद देने के लिए प्रवक्ता सुरेश कुमार, दर्शन सिंह, डॉ सुरेन्द्र सेलवाल, देवेन्द्र डी पी ई, पी टी हरिकेश, रमेश चहल, सुरेन्द्र कुमार, प्रवक्ता सोनू कुमारी, सुदेश, ए बी आर सी रेणु दहिया, नवीन पाल ,सत्यवान,रणधीर सिंह, प्रदीप सिन्हा, लिपिक सेवा सिंह, नसीब सिंह,सरोजबाला, वीरेन्द्र, सुशील, प्रेम सिंह आदि समस्त स्टाफ सदस्य थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here