सीबीएसइ नॉर्थ जोन बॉक्सिंग प्रतियोगिता में प्रताप स्कूल खरखौदा रहा चैम्पियन

खरखौदा (सच कहूँ न्यूज)। सीबीएसई नॉर्थ जोन सेकंड बॉक्सिंग प्रतियोगिता जो कि 22 से 25 दिसम्बर 2022 को प्रताप स्कूल खरखौदा में सम्पन्न हुई। समापन समारोह के मुख्य अतिथि पदम श्री विनेश ओलम्पियन, जयवीर सिंह, पूर्व मुख्य सचिव हरियाणा सरकार, एमएलए खरखौदा, जिला सोनीपत अध्यक्ष भाजपा तीर्थ राणा अंतरराष्ट्रीय पहलवान, जिला खेल अधिकारी शर्मिला राठी रही। विशिष्ट अतिथि डीएसपी हरियाणा पुलिस प्रदीप खत्री, अंतरराष्ट्रीय कुश्ती पदक विजेता, सोमबीर राठी अंतराष्ट्रीय पहलवान, देवेन्द्र दहिया सीनियर कुश्ती कोच हरियाणा खेल विभाग एवं चिराग मान, चौखी ढाणी, गन्नौर रहे। प्रतियोगिता में प्रताप स्कूल खरखौदा ओवरऑल चैम्पियन रहा।

यह भी पढ़ें:– हरियाणा में शीत लहर व पाला जमने की स्थिति बनी

अंडर 17 लड़कियों में साक्षी प्रताप स्कूल को बेस्ट बॉक्सर, बेस्ट चैंलेंजर नैसी टीएसइपीएस सोनीपत रही। अंडर 19 लड़कों में बेस्ट बॉक्सर प्रिंस प्रताप स्कूल, बेस्ट चैंलेंजर गर्व पीएमएलएस चंडीगढ़, बेस्ट राइजिंग स्टार अक्षित कादियान एलएएसएस सोनीपत रहा। अंडर 17 लड़कों की प्रतियोगिता में 8 प्वाइंट के साथ प्रताप स्कूल खरखौदा चैम्पियन, 7 प्वाइंट के साथ रनर अप एमआरजीएस रोहतक, अंडर 19 लड़कों में प्रताप स्कूल खरखौदा चैम्पियन, रनरअप पीएमएलएसडी चंडीगढ़, अंडर 17 लड़कियों में प्रताप स्कूल खरखौदा चैम्पियन रनरअप एचसीएस सोनीपत रहे। बेस्ट रेफरी अनिल आर्य व बेस्ट जज राकेश गुलिया सोनीपत रहे।

कन्या कॉलेज खरखौदा एवं चौ प्रताप सिंह शिक्षा समिति के प्रधान वेद प्रकाश पहलवान, द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया व प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य ने बुके भेंट कर अतिथियों का स्वागत किया। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों को स्मृति चिह‌्न देकर धन्यवाद किया। तीर्थ राणा ने बताया मैं स्वयं और विनेश यहीं के कुश्ती के खिलाड़ी हैं। मुझे गर्व है कि मेरे प्रताप विद्यालय में शिक्षा के साथ खेलों का अति उत्तम प्रबंध हैं। शुद्ध एवं पौष्टिक भोजन, उच्च संस्कार, शिक्षा एवं खेलों का ऐसा संगम विश्व में शायद सर्वश्रेष्ठ हो। विनेश ने खिलाड़ियों को उत्साहित करते हुए कहा कि आपने में से अनेक ऐसी प्रतिभा के धनी हो जो विश्व में तिरंगा फहराकर देश का गौरव बढ़ाएँगे। जिला खेल अधिकारी शर्मिला राठी ने कहा कि जिला खेल अधिकारी की तरफ से जो भी सुविधाएँ प्रताप स्कूल के लिए आवश्यक होंगी मैं सदा तैयार रहूँगी।

विद्यायक जयवीर ने बताया कि प्रताप स्कूल की पहचान शिक्षा, संस्कार एवं खेलों में विश्व स्तर पर है। यह मेरे लिए गर्व का विषय है। प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए सभी मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि गण, सभी प्रशिक्षकों, टीम मैनेजरस, सीबीएसइ ऑबजरवर, सभी खिलाड़ियों, एनसीसी कैडे्टस, एनएसएस वॉलिनटीयरस व स्टॉफ सदस्यों का धन्यवाद किया। अंडर 19 लड़कियों में 48 किग्रा में सिमरन हिसार प्रथम, प्रियंका हिसार द्वितीय, खुशबू रेवाड़ी व मन्नत पंजाब तृतीय स्थान पर, 51 में विशु राठी ने प्रथम, 54 में प्रीति डांडा गुरूग्राम, तान्या पंजाब व प्रिया झज्जर ने क्रमश: पहला, दूसरा व तीसरा स्थान, 57 में चंचल रेवाडी, गुनगुन अंबाला ने प्रथम व द्वितीय, 60 में प्रतिभा फतेहाबाद ने प्रथम, 69 में ममता फरीदाबाद व सिमरन पंजाब क्रमश: पहले, दूसरे स्थान पर, 75 में इविशा दादरी प्रथम, नैना रोहतक द्वितीय, 81 में चेलसी यादव गुरूग्राम पहले व मानसी दादरी दूसरे तथा प्लस 81 में मुस्कान झज्जर ने पहला स्थान प्राप्त किया।

लड़कों में अंडर 19 में 49 किग्रा में हिमांशु भिवानी, प्रांजल प्रताप स्कूल खरखौदा, प्रदीप कैथल व राजन भिवानी क्रमश: पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर, 52 में आशु प्रताप स्कूल खरखौदा, युवराज पंजाब, लवकेश रेवाडी व दीपांशु सोनीपत क्रमश: पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर 56 में अक्षित सोनीपत, गर्व चंडीगढ़, मोहन प्रताप स्कूल खरखौदा व हर्ष झज्जर क्रमश: पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर, 60 में प्रिंस प्रताप स्कूल खरखौदा, निशू सिरसा, नितिन सोनीपत व नितेश झज्जर, 64 में अंशु पलवल, कार्तिकेय प्रताप स्कूल खरखौदा, बेअंत सिंह पंजाब व आर्यन पानीपत ने क्रमश: पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर, 69 में युवराज सोनीपत, उदय गुरूग्राम, अक्षय प्रताप स्कूल व दुष्यंत हिसार, 75 में विनल सोनीपत, कृष प्रताप स्कूल, सुमित दादरी व सुशांत सोनीपत, 81 में अरमान झज्जर, सुमित भिवानी, कुनाल हिसार व सक्षम प्रताप स्कूल खरखौदा, प्लस 81 में साहिल दादरी, हर्ष प्रताप स्कूल खरखौदा, आयुष हिमाचल प्रदेश व राहुल सिरसा क्रमश: पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।