83 मेधावी बेटियों को सौंपी स्कूटी की चाबी, हेलमेट का भी किया वितरण, खिले चेहरे

राजकीय एनएमपीजी कॉलेज में आयोजित हुआ कार्यक्रम

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। टाउन स्थित राजकीय नेहरू मेमोरियल स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में सत्र 2020-21 की बालिकाओं को कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के तहत स्कूटी व प्रोत्साहन राशि वितरित की गई। स्कूटी के साथ हेलमेट भी भेंट किए गए। इस दौरान कुल 83 बेटियों को स्कूटी की चाबी सौंपी गई। स्कूटी पाकर बेटियों के चेहरे खिल उठे। कॉलेज के डॉ. रामपाल अहरोदिया ने कहा कि इस योजना से बालिका शिक्षा के स्तर को बढ़ाने में सहायता मिलेगी।

यह भी पढ़ें:– सीबीएसइ नॉर्थ जोन बॉक्सिंग प्रतियोगिता में प्रताप स्कूल खरखौदा रहा चैम्पियन

उन्होंने कहा कि यह योजना राजस्थान राज्य सरकार की ओर से चलाई गई है। इसका ध्येय प्रदेश की बालिकाओं को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करना है। इस योजना के माध्यम से राज्य सरकार की ओर से सभी माध्यमिक कक्षाओं की मेधावी छात्राओं को स्कूटी प्रदान करना है। इससे उन्हें और उनके माता-पिता को शिक्षा के लिए प्रोत्साहन मिले। राज्य में सभी बालिकाओं को शिक्षा मिल सके और सभी शिक्षित हों। इस सोच के साथ राज्य सरकार की ओर से उठाया गया यह कदम सराहनीय है।

कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के नोडल प्रभारी सोहनलाल ने बताया कि सत्र 2020-21 की कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के तहत हनुमानगढ़ जिले की कुल 158 छात्राओं को स्कूटी का वितरण किया जाना है। 85 बालिकाओं को राजकीय एनएमपीजी कॉलेज में स्कूटी का वितरण किया जाना है। 22 दिसम्बर को जिला प्रभारी मंत्री गोविंदराम मेघवाल की ओर से स्कूटी वितरण कार्य का शुभारंभ सर्किट हाउस में कर दिया गया था। उस दिन दो छात्राओं को स्कूटी वितरित की गई। शेष 83 बालिकाओं को सोमवार को स्कूटी का वितरण किया गया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।