लुटेरों ने दिव्यांग से छीने 30 हजार, पुल के नीचे फेंका

Abohar News
दिव्यांग से हुई लूट को लेकर मौके पर पहुंची पुलिस घटनास्थल का जायजा लेती हुई।

घायल को स्थानीय लोगों ने पहुंचाया अस्पताल

अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। मूल रुप से यूपी निवासी एक व्यक्ति को बुधवार डंगरखेड़ा पुल (Dangarkheda Bridge) पर कुछ अज्ञात लुटेरों ने लूटने के बाद पुल से नीचे फेंक दिया जिसे बेसुध हालत में सरकारी असपताल में दाखिल करवाया गया है। मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है।

उपचाराधीन अतुल पुत्र रणबीर आयु करीब 34 साल जो कि एक पांव से दिव्यांग (Divyang) है उसने बताया कि वह मूल रुप से यूपी में रहता और यहां पर सेतिया प्लांट पर काम करता है। आज अपने मालिक से 30 हजार की नगदी लेकर यूपी जा रहा था कि जब वह दोपहर के समय डंगरखेड़ा पुल पर पहुंचा तो यहा पर खड़े चार लोगो ने उसे बातों में लगाकर कुछ सुंघा दिया और मारपीट करते हुए उसके पास मौजूद नगदी छीन ली और पुल से नीचे फेंक दिया। उसे बेसुध हालत में पड़ा देख आसपास के लोगों ने इसकी सूचना 108 एम्बूलेंस चालकों को दी जिन्होंने उसे सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया।इधर सूचना मिलते ही थाना खुईखेड़ा के एएसआई अमरीक सिंह पुलिस टीम सहित मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया तो वहां उन्हें अतुल की बैसाखी पड़ी मिली। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here