अफगानिस्तान में ईद अल-अजहा की नमाज के दौरान राष्ट्रपति भवन पर रॉकेट हमले

Afghan Government

काबुल (एजेंसी)। अफगानिस्तान में मंगलवार को ईद अल अजहा की नमाज के दौरान काबुल स्थित राष्ट्रपति भवन पर कई रॉकेट दागे गये। सरकारी टीवी के लाइव प्रसारण के अनुसार, राष्ट्रपति और अन्य गणमान्य व्यक्ति जब ईद की नमाज अदा कर रहे थे, तभी ये हमले हुए। हमले में अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि राष्ट्रपति भवन के पास विस्फोट भी हुआ।

लेबनान से इजरायल की ओर से दो रॉकेट दागे गए: आईडीएफ

इजरायल रक्षा बल (आईडीएफ) ने कहा कि लेबनान से इजरायल की ओर दागे गए दो रॉकेट में से एक को सफलतापूर्वक रोक दिया गया। आईडीएफ ने ट्वीट कर कहा, ‘लेबनान से उत्तरी इजरायल की ओर दो रॉकेट दागे गए। एक रॉकेट को आयरन डोम वायु रक्षा प्रणाली ने रोक दिया गया और दूसरा रॉकेट इजरायल में खुले क्षेत्र में गिरा है। आईडीएफ ने इससे पहले किए गए पोस्ट में कहा था कि उत्तरी इस्राइल में हवाई हमले का सायरन बजे है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।