19 रुपये मंहगा हुआ रसोई गैस सिलेंडर

LPG Cylinder, LPG Expensive

नए साल के पहले ही दिन आमजन को झटका  | LPG cylinder

नई दिल्ली (एजेंसी)। मंदी और महंगाई के बीच आमजन की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अभी प्याज के दामों से राहत नहीं मिली है कि
बिना सब्सिडी वाला घरेलू रसोई गैस सिलेंडर (LPG Cylinder) एक जनवरी नए साल (New year) से 19 रुपये मंहगा हो गया। देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन आयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में जनवरी में बिना सब्सिडी वाला 14.2 किलो ग्राम का रसोई गैस सिलेंडर 714 रुपये का मिलेगा। गत दिसम्बर में इसकी कीमत 695 रुपये थी। कोलकाता में इसकी कीमत 21.50 रुपये, मुम्बई में 19.50 रुपये और चेन्नई में 20 रुपये बढ़ी है। सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम में बढ़ी कीमत के अनुरूप जीएसटी बढ़ा है।

अगस्त 2019: घरेलू सिलेंडर का दाम था 611 रुपये  | LPG cylinder

अगस्त 2019 में घरेलू गैस सिलेंडर 611.50 रुपये का था, जनवरी 2020 में 749 रुपये का हो गया है। यानी पांच महीनों के अंतराल में रसोई गैस के बाजार भाव में 137 रुपये बढ़े हैं। जबकि कामर्शियल सिलेंडर का प्रयोग करने वाले कारोबारियों पर प्रति सिलेंडर 230 रुपये का बोझ पड़ा है।
सिलेंडर               कीमत
14.2 किलो        749.00 रुपये
19 किलो            1325.00 रुपये
05 किलो            276.00 रुपये

पिछले साल जनवरी में 724 रुपये का था सिलेंडर  | LPG cylinder

बीते साल एक जनवरी 2019 को घरेलू सिलेंडर (14.2 किलो) के बाजार भाव में रिकार्ड 121 रुपये और कामर्शियल सिलेंडर पर 190 रुपये की भारी कमी हुई थी। इससे घरेलू रसोई गैस सिलेंडर 724 रुपये का और कमर्शियल सिलेंडर 1286.50 रुपये का हो गया था।

  • नहीं थम रही आमजन की मुश्किलें
  • महीना दर महीना बढ़ रही महंगाई
  • देश में घट रहे रोजगार के अवसर
  • महंगाई के चलते रसोई पर बढ़ रहा बोझ
  • गृहणियों में सरकार के प्रति पनप रहा रोष

अधिक जानकारी के लिए देखें निम्न आधिकारिक वेबसाइट

रसोई गैस के दाम किस शहर में कितने हुए। इस बारे में अधिक जानकारी के लिए आप अधिकारिक वेबसाइट ((https://www.iocl.com/Products/IndaneGas.aspx) भी चेक कर सकते हैं। यहां आपको सभी शहरों के गैस सिलेंडर की कीमतें मिल जाएगी।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल कने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।