गैर सब्सिडी सिलेंडर 86 रुपये महंगा

Non Subsidized, Cylinders, Cost, Cheap, Government

नई दिल्ली (एजेंसी)। तेल विपणन कंपनियों ने गैर सब्सिडी वाले तरल प्राकृतिक गैस (एलपीजी) के सिलेंडर के दामों में 86 रुपये की बढ़ोत्तरी की है और यह अब दिल्ली में 737 रुपये का मिलेगा। प्राकृतिक गैस मंत्रालय की तरफ से बुधवार को जारी बयान में कहा गया है कि विश्व में एलपीजी उत्पादों के दाम बढ़ने से गैस सब्सिडी वाले सिलेंडरों की कीमतों में बढ़ोत्तरी की गई है।

सब्सिडी वाले सिलेंडर के दामों में वृद्धि नहीं की गई है। सरकार एक वित्त वर्ष के दौरान एलपीजी उपभोक्ता को 12 सिलेंडर रियायती दरों पर उपलब्ध कराती है। सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमत फिलहाल में दिल्ली में 434 रुपये है। उपभोक्ता को सिलेंडर की डिलिवरी के समय अब राजधानी में 737 रुपये का भुगतान करना होगा और उसे 303 रुपये की सब्सिडी मिलेगी, जो उसके खाते में जमा की जाएगी।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।