सुपरसोनिक इंटरसेप्टर मिसाइल का परीक्षण सफल

बालेश्वर (एजेंसी)। रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) ने ओडिशा तट पर अब्दुल कलाम द्वीप से स्वदेश में विकसित सुपरसोनिक इंटरसेप्टर मिसाइल का बुधवार को सफलतापूर्वक परीक्षण किया। इस उन्नत वायु रक्षा (एएडी) मिसाइल का परीक्षण सुबह सवा दस बजे किया गया। यह मिसाइल कम ऊंचाई पर दुश्मन की किसी भी बैलिस्टिक मिसाइल को नष्ट करने में सक्षम है।

इस मिसाइल का यह दूसरी बार परीक्षण किया गया है। गत 15 मई 2016 को इसी स्थान से एएडी मिसाइल का कम ऊंचाई से परीक्षण किया गया था। एक अधिकारी ने बताया कि इंटरसेप्टर एक 7.5 मीटर लंबी एकल चरण ठोस रॉकेट चालित निर्देशित मिसाइल है, जो एक नेविगेशन प्रणाली, एक उच्च तकनीक वाले कम्प्यूटर और एक इलेक्ट्रो-मैकेनिकल एक्टिवेटर से लैस है।

इंटरसेप्टर यहां से निकट चांदीपुर स्थित समेकित परीक्षण रेंज के परीक्षण परिसर तीन से प्रक्षेपित पृथ्वी मिसाइल के लक्ष्य के विरुद्ध तैयार किया गया है। इसने लक्ष्य पर सफलतापूर्वक निशाना लगाया। अधिकारी ने बताया कि इंटरसेप्टर मिसाइल का अपना मोबाइल लांचर, अवरोधन के लिए सुरक्षित डाटा लिंक, स्वतंत्र ट्रैकिंग और अत्याधुनिक रडार भी है।

इंटरसेप्टर 7.5 मीटर लंबी एकल चरण ठोस रॉकेट चालित निर्देशित मिसाइल है, जो एक नेविगेशन प्रणाली, उच्च तकनीक वाले कम्प्यूटर और इलेक्ट्रो-मैकेनिकल एक्टिवेटर से लैस है।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।