आरएस बाठ के पीले पंजे ने रेहड़ियों को रास्ते से हटाया

Gurugram News
Gurugram News: गुरुग्राम में खांडसा रोड पर रेहड़ियों को तोड़ती जेसीबी।

गुरुग्राम (सच कहूँ न्यूज)। Gurugram News: शहर में अवैध निर्माण व कब्जे हटाने निकले डीटीपी एवं नोडल अधिकारी आरएस बाठ के पीले पंजे यानी जेसीबी ने शहर के खांडसा रोड पर सोमवार की देर रात तक खलबली मचाई। वहां पर लगाई गई रेहड़ियों को नेस्तनाबूद कर दिया। लोगों द्वारा जगह-जगह पर लगाए गए पान-मसाला के खोखे भी पीले पंजे का शिकार हुए। नगर निगम गुरुग्राम ने खांडसा रोड क्षेत्र में अतिक्रमण के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए रेहड़ी-पटरी, खोखों, टपरी नुमा ढाबों और अन्य अस्थायी संरचनाओं को हटाया। Gurugram News

यह अभियान नोडल अधिकारी आर.एस. बाठ के नेतृत्व में चलाया गया, जिसमें निगम की एनफोर्समेंट टीम पूरी तरह सक्रिय रही। कार्रवाई के दौरान नगर निगम के सहायक अभियंता (इनफोर्समेंट) दलीप सिंह यादव की देखरेख में टीम ने अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया को सफलतापूर्वक अंजाम दिया। इस दौरान सड़क और सार्वजनिक स्थानों को बाधित करने वाले तमाम अवैध ढांचों को साफ किया गया। नगर निगम के संयुक्त आयुक्त विशाल कुमार भी समय-समय पर इनफोर्समैंट टीमों को निर्देश दे रहे हैं। नोडल अधिकारी आरएस बाठ ने अतिक्रमण करने वालों को कड़ी चेतावनी देते हुए स्पष्ट किया कि शहर में किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा, ताकि आमजन को आवागमन में सुविधा मिल सके और शहर की सुंदरता व व्यवस्था बनी रहे। Gurugram News

नगर निगम गुरुग्राम के अतिरिक्त आयुक्त महावीर प्रसाद ने अतिक्रमण मुक्त गुरुग्राम अभियान के बारे में कहा कि नगर निगम का लक्ष्य गुरुग्राम को स्वच्छ, सुरक्षित और व्यवस्थित बनाना है। अतिक्रमण न केवल यातायात में बाधा उत्पन्न करता है, बल्कि नागरिकों की सुविधाओं और सार्वजनिक स्थानों पर भी असर डालता है। यह अभियान सख्ती से और निरंतरता के साथ चलाया जा रहा है, ताकि शहर की मूलभूत संरचनाएं अतिक्रमण से मुक्त रहे। नागरिकों से अपील है कि वे सहयोग करें और सार्वजनिक स्थलों का दुरुपयोग न करें। आवश्यकता पड़ी तो और भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। Gurugram News

यह भी पढ़ें:– रतिया पुलिस ने करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी करने मामले में दो गिरफ्तार