Telangana Accident:: रंगारेड्डी जिले के चेवेल्ला क्षेत्र में सोमवार प्रातः एक भयावह सड़क हादसा सामने आया, जिसमें तीन महीने की एक शिशु सहित कुल 17 लोगों ने अपनी जान गंवा दी। यह दुर्घटना मिर्जागुडा–खानापुर मार्ग पर लगभग 7:30 बजे घटी।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विकाराबाद से हैदराबाद की ओर आने वाली एक आरटीसी बस में अचानक तेज रफ्तार से आ रही एक टिपर लॉरी ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी। आशंका जताई जा रही है कि लॉरी चालक ने दोपहिया वाहन को ओवरटेक करने के प्रयास में नियंत्रण खो दिया, जिसके कारण यह भीषण टक्कर हुई। Telangana Road Accident
साइबराबाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना के तुरंत उपरांत 16 शवों को चेवेल्ला के क्षेत्रीय अस्पताल में पहुँचाया गया, जबकि एक अन्य मृतक का शव कुछ समय बाद घटनास्थल से बरामद हुआ। अधिकारियों ने पुष्टि की कि कुल 17 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।
मुख्यमंत्री ने राहत एवं बचाव कार्य तेज करने के निर्देश दिए
तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने हादसे की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अधिकारियों को तत्क्षण घटनास्थल पर पहुँचकर राहत कार्य प्रारंभ करने का आदेश दिया। उन्होंने मुख्य सचिव के. रामकृष्ण राव और पुलिस महानिदेशक बी. शिवधर रेड्डी को निर्देश दिए कि गंभीर रूप से घायल लोगों को तत्काल बेहतर उपचार हेतु हैदराबाद के अस्पतालों में स्थानांतरित किया जाए। जिला प्रशासन को भी राहत एवं बचाव कार्यों में तेजी लाने तथा पीड़ित परिवारों की हरसंभव सहायता सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया।
परिवहन मंत्री पोन्नम प्रभाकर ने टीजीएसआरटीसी के प्रबंध निदेशक नागिरेड्डी से बातचीत कर दुर्घटना के कारणों की जानकारी ली। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि बजरी से भरी लॉरी उल्टी दिशा से आ रही थी और इसी दौरान उसने आरटीसी बस को जोरदार टक्कर मारकर यह त्रासदी उत्पन्न कर दी। प्रशासन ने मामले की विस्तृत जांच के आदेश दे दिए हैं। Telangana Road Accident















