पूज्य गुरू जी के आगमन की खुशी में मध्यप्रदेश की साध-संगत ने बुधनी आश्रम में की सेवा

Saint MSG

मध्यप्रदेश। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के शुभ आगमन पर डेरा सच्चा सौदा की सारी साध संगत में भरपूर उत्साह और जश्न देखने को मिल रहा है। इसके साथ ही पूज्य गुरुजी द्वारा दर्शाए इंसानियत के मार्ग को अपनाते हुए डेरा अनुयाई मानवता भलाई के कार्य कर अपनी खुशी का इज़हार करते नजर आ रहे हैं।

पूज्य गुरु जी का यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर लाइव आकर साध संगत का हाल-चाल पूछना साध संगत का जोश और ज्यादा बढ़ा रहा है। प्यारे मुर्शिद जी के पावन वचनों को सुनकर साध संगत खुशी से झूम रही है।

पूज्य गुरु जी द्वारा लाइव दर्शन देने की खुशी को साध संगत अपने अपने तरीके से मना रही है, कोई अपने घरों को रंगोली से सजा रहा है व घी के दीये जलाकर दीपावली जैसा महौल है। वहीं आपको बता दें कि डेरा सच्चा सौदा के सेवादार मानवता भलाई कार्य करने के साथ—साथ तन की सेवा करके भी गुरू जी के वचनों पर अम्ल कर रहे है। मिली जानकारी के अनुसार सिंधी कैंप और ग्वालियर की साध—संगत ने बुधनी के दरबार में मूंग तोड़ने की सेवा की, इस दौरान गर्मी होने के बावजूद साध—संगत में सेवा करने के प्रति काफी उत्साह देखा जा रहा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here