महाराष्ट की साध-संगत ने जरूरतमंद परिवारों को दिया एक माह का राशन

Sadh-Sangat of Maharashtra SACHKAHOON

नागपुर (सच कहूँ न्यूज)। महाराष्ट्र के ब्लॉक -नागपुर की साध-संगत ने स्थापना माह की खुशी में 10अति जरूरतमंद परिवारों को 1 महीने का राशन दिया। साध-संगत ने पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां पर दृढ़ विश्वास का संकल्प लिया। इस अवसर पर भंगी दास संजय इन्सां, रघुवीर इन्सां, गुरदीप इन्सां, जगदीश इन्सां, रमेश इन्सां,सरजुदास इन्सां, प्रमोद इन्सां, जितेद्र चाने इन्सां, जितेन्दर राजपुत, हरेन्दर इन्सां, रणजीत इन्सां,अमरतपाल इन्सां,आकाश इन्सां व बहनो में सतविंदर इन्सां, शिमला इन्सां, बिमला इन्सां, प्रमिला इन्सां, अर्चना इन्सां ,किलाशो इन्सां ,बलबीर इन्सां, रुकमिनी इन्सां, वर्षा इन्सां, यसस्विनी इन्सां, सुनिता इन्सां, रेखा इन्सां,ममता इन्सां, चरणजीत इन्सां,रीमा सहारे,खुशी इन्सां, खुशाली इन्सां, सोनु इन्सां, निता इन्सां, प्रिया राजपुत व पुरी साध-संगत ने भाग लिया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here