Maharashtra: महाराष्ट्र की साध-संगत ने ऐसे मनाया पावन अवतार माह

Mumbai News
Mumbai News: महाराष्ट्र की साध-संगत ने ऐसे मनाया पावन अवतार माह

मुंबई/कालोट मोकशी (सच कहूँ न्यूज)। Mumbai News: अवतार माह की खुशी और पर्यावरण संरक्षण के संकल्प को साकार करते हुए शाह सतनाम जी परम सुख आश्रम, मुंबई (कालोट मोकशी) में साध-संगत ने विशेष पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया। इस सेवा अभियान के दौरान साध-संगत ने मिलकर 500 पौधे रोपित किए। कार्यक्रम का उद्देश्य क्षेत्र में हरित आवरण बढ़ाना, प्राकृतिक संतुलन को मजबूत बनाना और समाज को पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित करना रहा।

Mumbai News

पौधारोपण अभियान में युवा, महिलाएँ और बुजुर्ग सभी ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। जीएसएम बनता भाई गुरदयाल इन्सां, सच्चे नंबर सेवादार प्रेमी सेवक जनार्दन जी 15 नंबर सुनील कुमार रितेश ऋषभ पूरणमल राकेश वशी मुरारी लाल जी अमन अंकित घनश्याम जसवंत सिंह भवानी सूरज महेंद्र सिंह सुमित रविंदर ने पौधारोपण किया। सेवादारों ने बताया कि अवतार माह में सेवा कार्यों का विशेष महत्व होता है और पौधारोपण के माध्यम से गुरुजी के पर्यावरण प्रेम संदेश को आगे बढ़ाया जाता है। भविष्य में भी ऐसे अभियानों को लगातार जारी रखने की योजना है। Mumbai News

यह भी पढ़ें:- Airtel News: लद्दाख के दूरस्थ गांवों मान, मेराक तक पहुंची एयरटेल की कवरेज