Rori: भीषण गर्मी की परवाह किए बगैर बड़ी संख्या में पहुंची साध-संगत!

Sirsa News

नामचर्चा में 4 जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित

ओढां (राजू)। ब्लॉक रोड़ी के गांव बप्पां में स्थित एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केन्द्र में ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा का आयोजन धूमधाम से किया गया। भीषण गर्मी की परवाह किए बगैर नामचर्चा में बड़ी संख्या में साध-संगत ने शिरकत की। नामचर्चा की शुरूआत बेनती भजन के साथ हुई जिसके उपरांत कविराजों ने सुंदर-सुंदर भजनों द्वारा गुरुयश गाया। इस अवसर पर ब्लॉक प्रेमी सेवक पवन इन्सां ने पावन नारे के साथ समस्त साध-संगत का नामचर्चा में स्वागत किया। उन्होंने कहा कि साध-संगत ने पूज्य गुरु जी के पावन वचनों का अनुसरण करते हुए मानवता भलाई कार्यां को दोगुने जोश से गति देनी है। उन्होंने कहा कि इस समय भीषण गर्मी का प्रकोप चल रहा है। Sirsa News

”घरों की छतों व वृक्षों पर पक्षियों के लिए पानी के सकोरे अवश्य लगाएं”

ऐसे में किसी प्यासे की प्यास बुझाने से बड़ी और कोई सेवा नहीं हो सकती। इसलिए साध-संगत अपनों घरों की छतों व वृक्षों पर पक्षियों के लिए पानी के सकोरे लगाएं तथा अपने घर के बाहर या अन्य स्थानों पर किसी टैंक या अन्य बर्तन में पशुओं के लिए भी पानी अवश्य रखें। इस बात पर साध-संगत ने हाथ खड़े कर प्रण लिया।

पवन इन्सां ने साध-संगत से आह्वान किया कि जरूरतमंद लोगों को नामचर्चा में लेकर आया करें ताकि उनकी राशन या अन्य यथासंभव मदद की जा सके। उन्होंने कहा कि साध-संगत अपनी गाड़ियों में पानी का प्रबंध अवश्य रखा करें ताकि रास्ते में किसी प्यासे की मदद की जा सके। पवन इन्सां ने ब्लॉक के एमएसजी आईटी विंग के सेवादारों द्वारा ब्लॉक में सराहनीय सेवाएं देने पर नारा लगाकर उनका आभार व्यक्त किया। नामचर्चा के दौरान 4 जरूरतमंद परिवारों को राशन भी वितरित किया गया। Sirsa News

MSG Satsang Bhandara: पावन एमएसजी ‘सत्संग भंडारा’ 26 मई को, जानें भंडारे का समय

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here