MSG Satsang Bhandara: पावन एमएसजी ‘सत्संग भंडारा’ 26 मई को, जानें भंडारे का समय

MSG Satsang Bhandara
MSG Satsang Bhandara: पावन ‘सत्संग भंडारा’ 26 मई को, जानें भंडारे का समय

MSG Satsang Bhandara: सरसा (सच कहूँ न्यूज)। डेरा सच्चा सौदा का एमएसजी ‘सत्संग भंडारा’ 26 मई 2024 रविवार को डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केंद्र, शाह सतनाम जी धाम, सिरसा, हरियाणा में हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। इस पावन अवसर को लेकर साध-संगत में भारी उत्साह पाया जा रहा है। पावन सत्संग भंडारे को लेकर विभिन्न समितियों के सेवादारों ने व्यापक स्तर पर तैयारियां जोरों-शोरों से शुरू कर दी हैं। भंडारे का समय रविवार सुबह 9 से दोपहर 11 बजे तक निर्धारित किया गया है।

बिहार के डेरा श्रद्धालुओं ने कर दिया कमाल, ये कार्य कर बचाई जिंदगी, डॉक्टरों ने पूज्य गुरु जी का इस तरह किया धन्यवाद

गौरतलब हैं कि डेरा सच्चा सौदा के 75वें रूहानी स्थापना दिवस के पावन अवसर पर 29 अप्रैल को पूज्य गुुुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने 15वीं चिट्ठी में मई महीने को लेकर पावन वचन फरमाए थे। चिट्ठी द्वारा पूज्य गुरु जी ने फरमाया था कि सन् 1948 में पूजनीय बेपरवाह सार्इं शाह मस्ताना जी महाराज ने डेरा सच्चा सौदा का निर्माण कर पहला सत्संग मई महीने में फरमाया था। इसलिए मई महीने में भी साध-संगत पावन भंडारा मनाया करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here