फादर्स डे: ब्लाक स्तरीय नामचर्चा में साध-संगत ने गाया गुरूयश

Naamcharcha
ब्लाक स्तरीय नामचर्चा में पहुंची साध-संगत और संबोधित करता वक्ता। तस्वीर: सुखनाम

बठिंडा (सच कहूँ/सुखनाम)। फादर्स-डे (Father’s Day) के मौके पर रविवार को ब्लाक बठिंडा की साध-संगत ने मलोट रोड पर स्थित नामचर्चा घर में ब्लाक स्तरीय नामचर्चा आयोजित कर गुरुयश गाया। नामर्चा में भारी तादाद में साध-संगत ने शिरकत की। कविराजों ने शब्दवाणी की, जिसे साध-संगत ने पूरी श्रद्धा के साथ श्रवण किया और डेरा सच्चा सौदा के पवित्र ग्रंथ में से अनमोल वचन पढ़कर सुनाए गए। Naamcharcha

शाह सतनाम जी ब्वॉयज और गर्ल्स कॉलेज में दाखिले शुरू | (Naamcharcha)

इस मौके 85 मैंबर पंजाब कुलबीर सिंह इन्सां ने साध-संगत को फादर-डे की बधाई दी। उन्होंने साध-संगत को संबोधित करते कहा कि शाह सतनाम जी ब्वॉयज और गर्ल्स कॉलेज में बीए-आटर्स, बी. ए-प्रोफैशनल (मास कम्यूनीकेशन), बीएससी-नान मैडीकल, बीसीए, बीएससी कम्प्यूटर सार्इंस, बीबीए, बीकॉम के दाखिले शुरू हो गए हैं, 12वीं पास विद्यार्थी कॉलेज जाकर अपने सारे दस्तावेजोंं के साथ दाखिला फार्म भर सकते हैं। उन्होंने बताया कि जो विद्यार्थी कॉलेज नहीं जा सकते, वह भी अपने सारे दस्तावेज कॉलेज के व्हाट्सएप नंबर पर भेज सकते हैं। Naamcharcha

उन्होंने बताया कि दोनों कॉलेजों में रोजगार प्रमुख कोर्सों के साथ-साथ सरकारी और प्राईवेट कंपनियों में नौकरियों के लिए प्रशिक्षण व तैयारी का प्रबंध किया गया है। उन्होंने बताया कि कॉलेज में सभी कोर्सों के साथ-साथ रोजगार और कारोबार से संंबंधित स्किल कोर्स भी शुरू किए गए हैं, ग्रैजूएशन के साथ-साथ विद्यार्थियों को रोजगार के लिए मार्गदर्शन और प्रशिक्षण देने के लिए टीम का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि पूज्य गुरु जी की देया मेहर रहमत से हर साल हजारों बच्चे कॉलेज में दाखिला लेने पहुंचते हैं। Naamcharcha

यह भी पढ़ें:– आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की बेटियों की शादी में किया आर्थिक सहयोग