धनोरी की साध संगत ने गाया गुरुयश

Naamcharcha

धनोरी/जींद (सचकहूँ/कुलदीप नैन)। ब्लॉक धनोरी की साध-संगत ने दिल्ली पटियाला नेशनल हाइवे स्तिथ नामचर्चा घर दाता सिंह वाला में ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा (Naamcharcha) का आयोजन किया। ब्लॉक के सभी गाँव से बड़ी संख्या में साध-संगत ने नामचर्चा में पहुंचकर श्रद्धापूर्वक भजन बंदगी सुनी। नामचर्चा की शुरूआत प्रेमी सेवके ने पवित्र नारा “धन धन सतगुरु तेरा ही आसरा” लगाकर की। इसके पश्चात कविराज भाइयों ने संगीत की मधुर धुनों पर भक्तिमय भजनों से गुरुयश का गुणगान किया। Naamcharcha

Naamcharcha

अंत मे पवित्र ग्रन्थ में से अनमोल वचन पढ़कर सुनाए गए, जिसे साध संगत ने एकाग्रचित्त होकर सुना। इस अवसर पर प्रेमी सेवक ने साध संगत को डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाये जा रहे 157 मानवता भलाई के कार्यों पर जोर शोर से चलने का आह्वान किया। गर्मी के मौसम को देखते हुए साध संगत से घरों, दुकानों की छतों पर पक्षियो के लिए दाना पानी का प्रबंध करने की भी अपील की गई। Naamcharcha

इस अवसर पर बजीर इन्सां 85मेम्बर, गुरजीत इन्सां, मनजीत इन्सां, रघबीर इन्सां, परमवीर इन्सां, गुरजिंदर इन्सां, कुलवंत इन्सां, भाग इन्सां, प्रकाश इन्सां, सतगुर इन्सां व समस्त साध-संगत मौजूद रही। Naamcharcha

यह भी पढ़ें:– ‘पक्षी उद्धार’ मुहिम के तहत बांटे पानी वाले सकोरे