नीट की परीक्षा में वैभव ने किया जिला टॉप

Mirapur News
नीट की परीक्षा में सफल वैभव को मिठाई खिलाते परिजन

मीरापुर। (सच कहूं/कोमल प्रजापति) रामराज क्षेत्र के ग्राम पुटठी इब्राहीमपुर निवासी वैभव ने नीट की परीक्षा (NEET Result 2023) में जिला टॉप कर अपने गांव का नाम रौशन किया है। छात्र ने अपनी सफलता का श्रेय गुरुजनों व अपने माता-पिता को दिया हैरामराज क्षेत्र के ग्राम पुट्ठी इब्राहीमपुर निवासी वैभव उप्पल ने नीट की परीक्षा को पहले ही प्रयास में ऑल इंडिया में 5967 वी रेंक हासिल की है। Mirapur News

वैभव ने इस सफलता का श्रेय अपने गुरूजनो, दादा-दादी, माता-पिता व बहन को दिया है। उनके पिता रामेन्द्र सिंह ने बताया कि वैभव ने हाईस्कूल एम.डी.पब्लिक स्कूल मीरापुर से 74 प्रतिशत अंक पाकर पास की थी। उसके बाद छात्र ने इंटरमीडिएट डी मोंटफोर्ट सैफपुर फिरोजपुर, बहसूमा से 96.4 प्रतिशत अंक पाकर पास किया। Mirapur News

कक्षा 10 पास करने के बाद से ही वैभव ने डाक्टर बनने का लक्ष्य निर्धारित कर लिया था लक्ष्य को साधते हुए छात्र ने नीट की परीक्षा में 720 में से 655 अंक प्राप्त कर जिला टॉप किया है। छात्र के शिक्षक गोविन्द गावडिया ने बताया कि वैभव बचपन से ही होनहार छात्र रहा है जैसे ही उसकी नीट की परीक्षा पास करने की खबर ग्रामीणों को मिली तो ग्रामीणों का छात्र को बधाई देने के लिये तांता लग गया। Mirapur News

यह भी पढ़ें:– आज से उत्तर व दक्षिण हरियाणा सहित दिल्ली एनसीआर में तूफान के साथ होगी बारिश