यमुनानगर (सच कहूँ/लाजपतराय)। Yamuna Nagar: पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की प्रेरणा पर चलते हुए ब्लॉक यमुनानगर के गांव औरंगाबाद निवासी प्रेमी साहिल इन्सां व कोमल इन्सां ने जरूरतमंद लोगों की मदद कर अपनी शादी की पहली सालगिरह मनाई। प्रेमी कमल इन्सां ने बताया कि उन्होंने पूज्य गुरुजी की पावन प्रेरणा पर चलते हुए गांव में ही मजदूरी का कार्य कर रहे श्रमिकों को कपड़े देकर उनकी मदद की वहीं सालगिरह की खुशी में उनके साथ केक काटकर उन्हें केक खिलाया व बच्चों को चॉकलेट भी खिलाई। श्रमिकों ने शादी सालगिरह की बधाई दी और अपनी खुशियों को साझाकर हमें भी अपनी खुशियों में साझां कर लिया। कपड़े व खाने का सामान देकर हमारी मदद की, जोकि सराहनीय हैं। Yamuna Nagar
यह भी पढ़ें:– Pension: पेंशनधारकों द्वारा नवंबर माह में जीवन प्रमाण पत्र जमा करवाना अनिवार्य