Fatehabad | हरियाणवी नृत्य: एमएसजी साडे वेड़े आए, खुशियां साथ अपने ले आए जी…

msg

बरनावा/फतेहाबाद (सच कहूँ न्यूज)। पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने शनिवार को आॅनलाइन गुरूकुल के माध्यम से रूहानी सत्संग में अपने अमृतमयी वचनों की वर्षा करते हुए आमजन को जीवन की हकीकत से रूबरू करवाया। इस अवसर पर पूज्य गुरू जी ने सत्संग के महत्व पर प्रकाश डाला। साथ ही वर्तमान दौर के बारे में बताया कि आज के युग में इन्सान अपने दु:ख से दु:खी नहीं है बल्कि दूसरों के सुख से ज्यादा दु:खी नजर आता है। पूज्य गुरू जी ने फरमाया कि हमारे जीवन का एक ही उद्देश्य है मानवता की सेवा करना। ताकि समाज में सभी लोग सुखमय जीवन जीते हुए मालिक की खुशियों को प्राप्त करें।

इस अवसर पर पूज्य गुरू जी ने शाह सतनाम जी आश्रम, बरनावा से आॅनलाइन गुरूकुल कार्यक्रम द्वारा हरियाणा के फतेहाबाद, पंजाब के पटियाला, राजस्थान के अलवर और उत्तर प्रदेश के आगरा में हजारों लोगों का नशा और बुराईयां छुड़वाकर गुरूमंत्र दिया। वहीं देश-विदेश में विभिन्न स्थानों पर भारी तादाद में साध-संगत ने पावन वचनों को एकाग्रचित होकर श्रवण किया। वहीं फतेहाबाद में आॅनलाइन गुरुकुल प्रोग्राम में भारी तादाद में साध-संगत पहुंची। फतेहाबाद की साध-संगत ने पूज्य गुरु जी का स्वागत हरियाणवी नृत्य, एमएसजी साडे वेड़े आए, खुशियां साथ अपने ले आए जी… से किया। आइयें सुनते हैं हरियाणवी नृत्य, एमएसजी साडे वेड़े आए….

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here