नुहियांवाली में गूंजा गुरुयश, रंग-बिरंगे परिधानों में सजीं बहनों ने निकाली जागो

Sadh Bela Dham Ashram
  • ढोल की थाप पर जमकर नाची साध-संगत

  •  स्क्रीन के माध्यम से पूज्य गुरु जी के वचनों को किया श्रवण

ओढां, राजू।
पूज्य गुुरु जी के शुभागमन की खुशी में गांव नुहियांवाली के साध बेला धाम आश्रम (Sadh Bela Dham Ashram) में ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा आयोजित कर खूब खुशी मनाई गई। वहीं साध-संगत ने बड़ी स्क्रीन के माध्यम से पूज्य गुरु जी के लाइव दर्शन करते हुए पावन वचनों को श्रवण किया। नामचर्चा को लेकर पंडाल स्थल, आश्रम को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। नामचर्चा की शुरुआत इकबाल इन्सां ने बेनती भजन के साथ करवाई तदुपरांत कविराजोंं ने सुंदर-सुंदर भजनों द्वारा गुरुयश गाया। इकबाल इन्सां ने साध-संगत को बधाई देते हुए कहा कि पूज्य गुुरु जी साध-संगत को घर बैठे लाइव दर्शन देकर निहाल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूज्य गुरु जी ने जो हमें मानवता भलाई के कार्य बता रखे हैं उन्हें और अधिक गति देते हुए परहित के कार्य करने हैं। वहीं 15 मेंबर लालचंद इन्सां व मंडी क ालांवाली से ओमप्रकाश इन्सां ने भी साध-संगत को बधाई देते हुए कहा कि अपने गुरु पर दृढ़ विश्वास रखते हुए सुमिरन के लिए समय निर्धारित करें। नामचर्चा के दौरान पूज्य गुुरु जी जैसे ही लाइव आए तो साध-संगत ने पटाखे चलाते हुए लड्डू बांटते हुए खुशी का इजहार किया। वहीं साध-संगत के लिए चाय व लंगर की भी व्यवस्था की गई।

बहनों ने निकाली जागो, खूब मचाई धमाल

साध-संगत में खुशी इस कदर देखने को मिली कि ओढां व नुहियांवाली की बहनों ने रंग-बिरंगे पंजाबी व हरियाणवी परिधानों में सजकर जागो निकालते हुए ढोल की थाप पर खूब धमाल मचाया। विशेष परिधान में बहनों द्वारा निकाली गई ये जागो आकर्षक का केंद्र रही। बहनों ने जब बोलियां डालकर धमाल मचाया तो पंडाल भी साथ झूमने लगा। वहीं नामचर्चा के दौरान पूज्य गुुरु जी द्वारा गाए गए भजन लव चार्जर, पार्टी धूमधाम से व शेरदिल पर साध-संगत ने नाचते हुए हवा में गुब्बारे लहराकर खूब खुशी मनाई।

बड़ी स्क्रीन पर किए लाइव दर्शन :

नामचर्चा में नुहियांवाली की साध-संगत की ओर से व्यापक एवं सराहनीय प्रबंध किए गए थे। पंडाल स्थल को झंडियों-लड़ियों से सजाया गया था तो वहीं आश्रम के मुख्य रास्ते पर तिरंगे भी लगाए गए। पूज्य गुरु जी के यूपी से लाइव दर्शन करने के लिए पंडाल स्थल में बड़ी स्क्रीन की व्यवस्था की गई थी। पूज्य गुरु जी जैसे ही लाइव हुए तो साध-संगत ने इलाही नारे के साथ उनका स्वागत करते हुए पूरे कार्यक्रम को एकाग्रचित होकर सुनते हुए पावन वचनों का लाभ उठाया। इस दौरान साध-संगत ने प्रण लिया कि वे मानवता भलाई कार्यांे को इसी तरह से जारी रखते हुए अपने गुरु के हर एक वचन की दृढ़ता से पालना करेंगे।

पहला लंगर गऊ माता के लिए

पूज्य गुरु जी ने लाइव आने उपरांत लंगर-प्रसाद वितरण के लिए अपना पावन आशीर्वाद दिया। जिसके बाद ही समस्त साध-संगत ने लंगर ग्रहण किया। इस अवसर पर ब्लॉक कमेटी सदस्यों ने पहला लंगर गऊ माता के लिए निकलवाते हुए समस्त साध-संगत से आह्वान किया कि पूज्य गुरु जी के पावन वचनों पर चलते हुए साध-संगत ने पहली रोटी गौवंश के लिए निकालते हुए उसकी देखभाल व सेवा-संभाल भी करनी है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।