खाकी से खौफजदा है खुंखार गैंगस्टर टीनू के परिजन

gangster tinu arrested
  • पहली बार कैमरे पर आए लारेंस बिशनोई के खास गुर्गे टीनू हरियाणा के परिजन
  • टीनू के पिता का बयान, 4-5 साल से टीनू से नहीं हुई बात, पुलिस करती है हमें बेवजह परेशान
  • परिजनों ने कहा, पुलिस ऐसे ही परेशान करती रही तो हमें करनी पड़ेगी आत्महत्या

भिवानी (इन्द्रवेश)। खुंखार अपराधी लोरेंस बिशनोई के खुंखार गैंगस्टर टीनू (gangster tinu) हरियाणा के परिजन खाकी से काफी खौफजदा हैं। हालांकि पंजाब पुलिस की कस्टडी से फरार टीनू दोबारा गिरफ्तार हो चुका है, पर भिवानी में रह रहे टीनू के परिजनों का आरोप है कि पुलिस उन्हे बार-बार टीनू के नाम पर टॉर्चर कर रही है। वहीं पुलिस ने टीनू के परिजनों के सभी आरोपों को गलत, बेबुनियाद और निराधार बताए हैं। बता दें कि पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली में लॉरेंश बिशनोई गैंग का खौफ रहा है।

टीनू पर 32 संगीन मामले दर्ज हैं | gangster tinu

भिवानी निवासी टीनू हरियाणा, लॉरेंश बिशनोई का खास है और कुख्यात गैंगस्टर है। टीनू हरियाणा पर हरियाणा समेत आसपास के राज्यों में हत्या, लूट, डकैती, हत्या के प्रयास जैसे 32 संगीन मामले दर्ज हैं। टीनू का कई राज्यों की पुलिस से आंख-मिचौली का खेल चलता रहता है। हालांकि पंजाब पुलिस की कस्टडी से फरार होने के बाद दो रोज पहले टीनू को पुलिस ने राजस्थान से फिर से काबू कर लिया है, पर टीनू के परिजनों का आरोप है कि टीनू के कोई भी कांड करने पर भिवानी पुलिस उन्हे पूछताछ के नाम पर बार बार बेवजह टॉर्चर करती है। हालांकि पुलिस सभी आरोपों को गलत बता रही है, पर टीनू के पिता का कहना है कि वो पुलिस की वजह से शहर छोडऩे पर मजबूर हैं और इस बार टॉर्चर किया तो वो पूरे परिवार सहित आत्महत्या को मजबूर होंगे।

7-8 साल पहले बेदखल कर दिया था: पिता अनिल

गैंगस्टर टीनू के पिता अनिल ने बताया कि उन्होंने 7-8 साल पहले बेदखल कर दिया था और 4-5 साल से तो कोई बात तक नहीं हुई, पर जब भी टीनू कोई कांड करता है तो भिवानी पुलिस उनके पूरे परिवार को पूछताछ के नाम पर टॉर्चर करती है। उन्होंने कहा कि 3-4 साल पहले अंबाला पुलिस की कस्टडी से जब टीनू फरार हुआ तो भिवानी पुलिस ने उनके पूरे परिवार को 23 दिन अलग-अलग थाने चौकी ले जाकर दिन रात टॉर्चर किया। अब फिर टीनू के पंजाब पुलिस से फरार होने के बाद से पुलिस उनके घर चक्कर काट रही है, जिसके डर से वो शहर छोड़ने पर मजबूर है। उन्होंने कहा अब भी उनके बेटे, जो जयपुर में एमडी की पढ़ाई कर रहे हैं उन्हें और उनके भानजे व साढू को पुलिस ने उठा लिया है, जिनकी कोई सूचना नहीं। गैंगस्टर टीनू के पिता ने कहा कि वो पुलिस का हर जरूरी सहयोग करते रहे हैं और करते रहेंगे, लेकिन ये टॉर्चर खत्म नहीं हुआ तो उनका परिवार आत्महत्या करने पर मजबूर होगा।

बार-बार टीनू के नाम पर टॉर्चर कर रही है पुलिस

वहीं टीनू के पिता के वकील भूपेंद्र ने बताया कि टीनू पुलिस गिरफ़्त में है। पुलिस को कुछ पूछना है तो उससे पुछे। परिवार को पूछताछ के नाम पर टॉर्चर करना व गंदा व्यवहार करना गलत है। उन्होंने कहा कि वो इस बारे में डीसी व एसपी से मिलेंगे और कानूनी लड़ाई लड़ेंगे। वहीं डीएसपी वीरेंद्र सिंह ने टीनू के परिजनों के सभी आरोपों को गलत, बेबुनियाद व निराधार बताया है। उन्होंने कहा कि भिवानी सहित पूरे हरियाणा की पुलिस सुप्रीम कोर्ट के आदेश व निदेर्शों की पालना करती है और किसी को टॉर्चर नहीं करती। उन्होंने कहा कि मामला संगीन होने पर पुलिस अपराधी के परिजनों से पूछताछ कर सकती है, पर कभी किसी को टॉर्चर नहीं किया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।