यूटयूब पर MSG का जलवा, सोहने सतगुरु जी ने Live आकर साध-संगत को दिए दर्शन

Karva Chauth
Karva Chauth | करवा चौथ पर पूज्य गुरु जी के वचन | Saint Dr MSG Insan

बरनावा (सच कहूँ न्यूज)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने यूटयूब चैनल पर लाइव आकर साध-संगत को दर्शन दिए। डेरा श्रद्धालुओं ने पूज्य गुरु जी के दर्श-दीदार पाकर खुशी से निहाल हो गई। आइयें, सुनते हैं पूज्य गुरु जी के रूहानी वचन….

इससे पहले आपस में बेग़र्ज प्रेम करो: पूज्य गुरु जी

 पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने वीरवार को Saint MSG यूट्यूब चैनल पर आॅनलाइन मजलिस में जीवन के असल मकसद पर प्रकाश डाला और गुरु का महत्व समझाया। पूज्य गुरु जी ने फरमाया कि मालिक की साजी नवाजी प्यारी साध-संगत जीओ। सतगुरु दाता, सच्चे रहबर शाह सतनाम, शाह मस्तान दाता प्यारे ने बहुत सारे भजनों का निर्माण किया, भजनों को बनाया, आसान तर्जें दी, ताकि हर जीव उस तर्ज पर उसे गा सके, बोल सके, तो महान परोपकार है ये। जैसा युग, जैसा समय, वैसे उन्होंने रचना की, कर रहे हैं और करते रहेंगे। यहां पे प्यार, मोहब्बत की चर्चा जब-जब भी होती है उसका मतलब बेग़र्ज, नि:स्वार्थ भावना से आत्मा का आत्मा से और आत्मा का परमात्मा से प्यार। यही सिखाया सतगुरू ने। आपस में प्रेम करो, लेकिन ग़र्ज नहीं होनी चाहिए। पूज्य गुरु जी ने फरमाया कि यहां ग़र्ज आती है वहां प्यार कमजोर पड़ जाता है। पर इस दुनिया में तो ग़र्ज के बिना कोई प्यार जानता ही नहीं करना। शुरू से निगाह मारिए, माँ-बेटे का प्यार। बच्चा समझदार नहीं, समझ नहीं और माँ प्यार में डूबी है। लेकिन बच्चा थोड़ा बड़ा होता है तो उसे समझ आने लगती है। माँ-बाप को ये होता है कि बड़ा होकर हमारा नाम रोशन करेगा। बड़ा होकर ये तरक्की करेगा, बड़ा होकर हमें बुलंदियों पर ले जाएगा। पर क्या ऐसी शिक्षा आपने उसके अंदर भरी? क्या ऐसे संस्कार आपने उनके अंदर दिए? उसकी तरफ ध्यान नहीं है। लेकिन एक ग़र्ज, एक स्वार्थ मात्र है, कि हाँ ये ऐसा होगा, वैसा होगा, ये होगा। तो हम ये नहीं कहते कि ये रिश्ते कोई गलत हैं, सही हैं अपनी जगह। हमारी ये संस्कृति है कि पहले बच्चे की संभाल माँ-बाप करते हैं और बाद में बुजुर्गों की संभाल बच्चे करते हैं। लेकिन हमारा कहने का मतलब, अगर आप अपने बच्चों को बहुत ही अच्छा बनाना चाहते हैं तो उसके अंदर संस्कार भरिए।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।