
Mathura Bus Accident Updates: मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में दिल्ली–आगरा एक्सप्रेसवे (Delhi-Agra Expressway Accident) पर 16 दिसंबर को हुए भीषण सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया। इस दर्दनाक दुर्घटना में अब तक 13 लोगों की मृत्यु की सूचना है, जबकि 35 अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं। मथुरा ग्रामीण पुलिस अधीक्षक सुरेश चंद्र रावत के अनुसार, हादसे में तीन कारें और सात बसें शामिल थीं, जिनमें छह स्लीपर बसें थीं। टक्कर के बाद बसों में आग लग गई, जिससे जनहानि और बढ़ गई। Mathura News
एसपी रावत ने बताया कि राहत एवं बचाव कार्य के दौरान अभी तक चार शव बरामद किए जा चुके हैं और अभियान लगातार जारी है। मथुरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने जानकारी दी कि घना कोहरा और कम दृश्यता इस दुर्घटना का प्रमुख कारण रही, जिसके चलते वाहन आपस में टकरा गए। सभी घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
बलदेव थाना प्रभारी रंजना सचान ने बताया कि जिन लोगों की मौत हुई है, उनकी मृत्यु जलने के कारण हुई। मृतकों में प्रयागराज निवासी 44 वर्षीय अखिलेंद्र प्रताप यादव और महाराजगंज जिले के 75 वर्षीय रामपाल की पहचान हो चुकी है। घायलों में से 15 को जिला अस्पताल, 9-9 को बलदेव स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि दो घायलों को आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। Mathura News
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की
इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है। उन्होंने घायलों को सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने और मृतकों के परिवारों को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री ने भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं से बचाव के लिए कम दृश्यता की स्थिति में वाहनों की गति नियंत्रित रखने के निर्देश भी दिए हैं।
पुलिस के अनुसार यह दुर्घटना आगरा–नोएडा लेन पर माइलस्टोन संख्या 127 के पास हुई। हादसे के बाद मौके पर 11 दमकल वाहन भेजे गए, जिनकी मदद से आग पर नियंत्रण पाया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कोहरे के कारण दृश्यता बेहद कम थी। अचानक तेज आवाज सुनाई दी और एक के बाद एक वाहन टकराने लगे। आग लगने के बाद बसों में सवार लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते नजर आए। इस हादसे में कई परिवारों को अपूरणीय क्षति पहुंची है। Mathura News














