सभापति के साथ हाथापाई, ईंट मारने का प्रयास

scuffle with city council president

दोनों पक्षों ने दर्ज करवाए परस्पर मुकदमे, सड़क तोड़ने की सूचना पर पहुंचे थे सभापति

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। नगर परिषद सभापति गणेश राज बंसल के साथ शनिवार को जंक्शन पुलिस थाना के सामने हाथापाई हो गई। उन पर पुलिस थाना के सामने स्थित भूखण्ड मालिक ने ईंट भी फेंकने का प्रयास किया गया लेकिन मौके पर मौजूद लोगों के बीच-बचाव कर मामला शांत करवाया। दरअसल सभापति बंसल नगर परिषद की ओर से तैयार करवाई गई सीसी सड़क को भूखण्ड मालिक की ओर से तोड़ने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे थे। सभापति ने भूखण्ड मालिक व उसके पिता को सड़क तोड़ने से रोका तो तैश में आए भूखण्ड मालिक व उसके पिता ने सभापति का गिरेबां पकड़ लिया और धक्का-मुक्की की।

 दुकान के आगे रैम्प बनाने के लिए तोड़ी जा रही थी सड़क

इस संबंध में पिता-पुत्र के खिलाफ राजकार्य में बाधा पहुंचाने व सरकारी सम्पति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में जंक्शन पुलिस थाना में मामला दर्ज करवाया गया है। जानकारी के अनुसार नगर परिषद सभापति गणेश राज बंसल को शनिवार सुबह सूचना मिली कि जंक्शन पुलिस थाना के सामने स्थित एसबीआई शाखा के भवन के मालिक की ओर से बैंक शाखा के साथ स्थित अपनी दुकान के सामने रैम्प का निर्माण करवाने के लिए सीसी सड़क तुड़वाई जा रही है। सूचना पर सभापति बंसल के अलावा नगर परिषद के कनिष्ठ अभियंता धीरज कुमार व स्वच्छता निरीक्षक विनोद कण्डा मौके पर पहुंचे और भूखण्ड मालिक पंकज सिंगला व उसके पिता अमृतलाल सिंगला को सीसी सड़क तोड़ने से रोका। पिता-पुत्र ने सड़क तोड़ने की बात स्वीकार करते हुए सड़क से लेवल ऊंचा होना बताया। साथ ही कहा कि रैम्प का निर्माण करवाने के लिए सीसी सड़क तोड़ी गई है।

 जंक्शन पुलिस थाना के सामने की घटना

लेकिन सभापति ने जब पिता-पुत्र को कहा कि अगर रैम्प का निर्माण करना है तो भूखण्ड की सीमा में किया जाए न कि सरकारी सम्पति को नुकसान पहुंचा सीमा से बाहर। यह बात सुनते ही पिता-पुत्र तैश में आ गए और सभापति गणेश राज बंसल का गिरेबां पकड़ उनके साथ धक्का-मुक्की की। अचानक हुए इस वाक्या के बाद मौके पर मौजूद नगर परिषद अधिकारियों व लोगों ने उन्हें अलग-थलग किया। तभी अमृतलाल सिंगला ने सभापति पर फेंकने के लिए ईंट उठा ली लेकिन मौके पर मौजूद जेईएन धीरज कुमार ने उन्हें ऐसा करने से रोक बीच-बचाव किया। इसके बाद जेईएन व स्वच्छता निरीक्षक सामान जब्त करने गए तो उनके साथ भी पिता-पुत्र ने हाथापाई की। मारपीट करने की कोशिश की व जातिसूचक गालियां निकाली।

पुलिस थाना के सामने सड़क किनारे अचानक सभापति व नगर परिषद अधिकारियों के साथ हाथापाई व धक्का-मुक्की करने की घटना से पुलिस में हड़कम्प मच गया। पुलिस भी मौके पर पहुंची। इसके बाद सभापति बंसल व जेईएन धीरज कुमार थाना पहुंचे। इस संबंध में जेईएन की ओर से पंकज सिंगला व उसके पिता अमृतलाल सिंगला के खिलाफ राजकार्य में बाधा पहुंचाने, जातिसूचक गालियां निकालने व सीसी सड़क को तोड़ सरकारी सम्पति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में मामला दर्ज करने के लिए परिवाद सौंपा गया है।

सभापति का कहना था कि पिछले कुछ दिनों से इस तरह की शिकायतें मिल रही हैं कि परिषद की सड़कों को जगह-जगह से तोड़ा जा रहा है। सरकारी सम्पति को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ नगर परिषद की ओर से जुर्माने आदि की कार्रवाई की जा रही है। उधर, दूसरी तरफ से अमृतलाल सिंगला ने भी सभापति पर गाली-गलौज, धक्का-मुक्की व मारपीट करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करने के लिए थाना में परिवाद सौंपा। पुलिस परस्पर मामले दर्ज कर जांच में जुटी है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।