दो दिन पूर्व तालाब के पानी की निकासी को लेकर दो पक्षों के बीच हो चुकी है मारपीट
- एसडीएम ने दोनों पक्षों को मौके पर यथास्थिति बनाए रखने के दिये निर्देश | Kairana News
 
कैराना (सच कहूँ न्यूज)। Kairana News: गांव कण्डेला में तालाब की भूमि को लेकर चल रहे विवाद के प्रकरण में एसडीएम व सीओ ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने दोनों पक्षों के लोगो को मौके पर यथास्थिति बनाए रखने को कहा है। Kairana News
गांव कण्डेला के मुख्य मार्ग पर चौधरी मानसिंह राजकीय गर्ल्स इण्टर कॉलिज के द्वार के निकट स्थित तालाब की भूमि को लेकर दो पक्षों के मध्य पिछले काफी समय से विवाद चल रहा है, जिसमें शेखूपुरा निवासी रणधीर व उसके परिवार के लोग तालाब के किनारे स्थित भूमि को अपनी बताकर मिट्टी भराव कर चुके है। कण्डेला के ग्रामीण मिट्टी भराव का विरोध करते रहे है। विगत गुरुवार को कॉलेज द्वार के निकट तालाब के पानी की निकासी हेतु पाइप दबवाने को लेकर दोनों पक्षों के बीच गाली-गलौच व मारपीट हो गई। Kairana News
मामला पुलिस-प्रशासन तक पहुंच गया। शनिवार को एसडीएम स्वप्निल कुमार यादव व सीओ अमरदीप मौर्य गांव में पहुंचे। जहां पर उन्होंने विवादित भूमि का निरीक्षण किया। इस दौरान दोनों पक्षों के लोगो को मौके पर बुलाया गया। दोनों पक्षों ने अफसरों के सामने अपनी बात रखी। एसडीएम ने गहनतापूर्वक दोनों पक्षों की बातें सुनी। इसके बाद, उन्होंने भूमि विवाद के मामले को कोर्ट में दायर करने को कहा। साथ ही, उन्होंने स्थिति स्पष्ट होने तक मामले में यथास्थिति बनाये रखने के निर्देश दिए है। वहीं, सीओ ने दोनों पक्षों के लोगो को आपस में झगड़ने पर सख्त कार्यवाही के लिए चेताया है।
नौ लोगो के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज | Kairana News
विगत गुरुवार को कण्डेला में तालाब के पानी की निकासी के लिए पाइप दबवाने को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद के बाद गाली-गलौच व मारपीट हो गई थी। घटनास्थल का रकबा जगनपुर गांव में होने के चलते रणधीर निवासी ग्राम शेखूपुरा ने मामले की तहरीर कैराना कोतवाली में दी थी, जिस पर पुलिस ने गांव कण्डेला निवासी मोतीराम, रोशन, रमेश, महेंद्र, मंगल, सोनू, रोहताश, बिजेन्द्र व ओमा उर्फ सूर्यांश के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा- 191(2), 190, 49, 115(2) व 352 के तहत अभियोग पंजीकृत करके अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें:– पंजाब के सीएम भगवंत मान 12 अगस्त को रानियां आएंगे















