सड़क की खस्ता हालत देख खेल मंत्री ने रोका काफिला

Sports Minister sachkahoon

सड़क का निरीक्षण कर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को लगाई फटकार

सच कहूँ/जसविंद्र सिंह, पिहोवा। हरियाणा के खेल एवं युवा मामले मंत्री(Sports Minister) संदीप सिंह ने गुलडेहरा से हेलवा जाते हुए सड़क की खस्ता हालत को देखकर अपने काफिले को रूकवाया। इस काफिले को रूकवाकर खेल मंत्री संदीप सिंह ने सड़क का निरीक्षण किया और सड़क की खस्ता हालत को देखकर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को फटकार भी लगाई। इतना ही नहीं कार्यकारी अभियंता को आदेश भी दिए कि मौके का निरीक्षण करके पूरी रिपोर्ट तैयार की जाए और इस रिपोर्ट के बाद निर्माण सामग्री के सैम्पल को भी चैक करवाया जाए।

मंत्री(Sports Minister) संदीप सिंह शुक्रवार को लोगों की समस्याओं को जानने और हल्के का दौरान करने के लिए जब गुलडेहरा से हेलवा की तरफ जा रहे थे तो इस सड़क की खस्ता हालत को देखकर खेल मंत्री ने एकाएक अपनी गाड़ी को रूकवाया और इस सड़क की खस्ता हालत का बारिकी से मूल्याकंन किया। इस दौरान फीडबैक मिली की एक महीना पहले ही सड़क की रिपेयर का काम किया गया था। इस विषय को खेल मंत्री ने गंभीरता से लिया और तुरंत लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता से दूरभाष पर बातचीत कर जमकर फटकार लगाई।

खेल मंत्री बोले, सड़क पर इतने गड्ढ़े हैं कि गाड़ियां जम्प कर रही

खेल मंत्री ने कहा कि सड़क पर इतने गहरे गड्ढ़े हैं कि गाड़ियां जम्प करके निकल रही है और इस सड़क पर कार्य ठीक ढंग से नहीं किया गया और ना ही गुणवत्ता पर फोकस रखा गया है। इसलिए तुरंत प्रभाव से इस सड़क का मौके पर आकर मुआयना किया जाए और जल्द से जल्द इसकी रिपोर्ट भी सौंपी जाए। इतना ही नहीं इस सड़क की सामग्री का सैम्पल भी लिया जाए। अगर सैम्पल खराब निकला तो कार्रवाई भी सुनिश्चित की जाएगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।