पोषण अंतर्राष्ट्रीयकरण और सीखने के आदान-प्रदान को बढ़ावा देने के लिए हरियाणा खेल विश्वविद्यालय राई में किया गया सेमिनार का आयोजन

Kharkhoda News
पोषण अंतर्राष्ट्रीयकरण और सीखने के आदान-प्रदान को बढ़ावा देने के लिए हरियाणा खेल विश्वविद्यालय राई में किया गया सेमिनार का आयोजन

खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। हरियाणा खेल विश्वविद्यालय राई (Sports University of Haryana) में मंगलवार को पोषण अंतर्राष्ट्रीयकरण और सीखने के आदान-प्रदान को बढ़ावा देने के लिए जापान और अमेरिका में शारीरिक शिक्षा विषय पर केंद्रित एक ज्ञानवर्धक सेमिनार का आयोजन किया। खेल विश्वविद्यालय के कुलपति एसएस देशवाल ने बताया कि यह सेमिनार राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का एक अनिवार्य पहलू है, जिसने हमारे परिसर के अंतर्राष्ट्रीयकरण की सुविधा प्रदान की है। उन्होंने बताया कि यह सेमिनार हरियाणा के खेल विश्वविद्यालय के छात्रों और संकाय सदस्यों के लिए डिजाइन किया गया। Kharkhoda News

खेल विश्वविद्यालय के कुलपति ने बताया कि सेमिनार में हरियाणा के खेल विश्वविद्यालय के शैक्षणिक समुदायों को एक साथ लोने व सांस्कृतिक, भौगोलिक विभाजन और शारीरिक शिक्षा के अध्ययन पर एक विविध दृष्टिकोण को बढ़ावा दिया। इस दौरान यूएसए और जापान से आए खेल प्रशिक्षकों ने वहां पर दी जा रही शारीरिक शिक्षा के बारे में विस्तरित जानकारी द। इस दौरान यूएसए ब्रिजवाटर स्टेट यूनिवर्सिटी के प्रो० करेन रिचर्डसन ने शारीरिक शिक्षा में राष्टï्रीय मानकों के बारे, जापान की राजधानी टोक्यो स्थित गाकुगेई यूनिवर्सिटी के प्रो० नाओकी सुजुकी ने जापानी शारीरिक शिक्षा प्रणाली और जापान में शारीरिक शिक्षा की नई दिशा तथा यूएसए वेस्टफील्ड स्टेट यूनिवर्सिटी के प्रो० हेइडी बोहलर ने यूएसए में उचित अभ्यास की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

इस सेमिनार में न केवल छात्रों और संकाय सदस्यों को शारीरिक शिक्षा पर विभिन्न अंतरराष्ट्रीय दृष्टिकोणों के बारे में जानने का एक असाधारण अवसर प्रदान मिला। कुलपति ने कहा कि हम मानते हैं कि हमारे छात्रों को एक सर्वांगीण शिक्षा और वैश्विक परिप्रेक्ष्य प्रदान करने के लिए हमारे परिसर का अंतर्राष्ट्रीयकरण आवश्यक है। यह सेमिनार एक महत्वपूर्ण कदम था जिससे हमारे शैक्षणिक समुदाय की वृद्धि और विकास में योगदान मिलेगा। इस मौके पर सहायक प्रोफेसर संदीप कुमार व योगेश सहित अनेक खिलाड़ी और खेल प्रशिक्षक मौजूद रहे। Kharkhoda News

यह भी पढ़ें:– Punjab News: मोहाली के आप विधायक कुलवंत सिंह के ठिकानों पर सीबीआई का छापा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here