Honesty: सोने के गहनों की कीमत थी विशाल, वापिस लौटा दी ईमानदारी की मिसाल

Honesty
सोने के गहनों की कीमत थी विशाल, वापिस लौटा दी ईमानदारी की मिसाल

श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। इंदिरा वाटिका के नजदीक स्थित राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक की कर्मचारी श्रीमती गौरव दुनेजा को कार्य के दौरान बैंक लॉकर के पास सोने के कान के बूंदे गिरे हुए मिले, जिसे वर्ष 2018 से ही गौरव ने अमानत के रूप में संभाल कर रखा। Honesty

बीते माह में जब एक महिला द्वारा अपने गहनों की सार सम्भाल की, तो बैंक को इस बाबत अवगत करवाया। बैंक द्वारा पूछताछ के बाद उक्त सोने के गहने उसे महिला को बुलाकर लौटा दिए जिसकी अनुमानित कीमत 30000 है। श्रीमती गौरव दुनेजा ने सोने के गहने असली मालिक का पता लगाकर उसे वापस लौटाकर ईमानदारी की मिसाल पेश की है। श्रीमती गौरव दुनेजा पूर्व में भी वृक्षारोपण, जीव जंतुओं की संभाल जैसे अनेकों मानवता भलाई कार्यो में अपनी रुचि रखती हैं। वह इन कार्यों का प्रेरणा स्रोत डेरा सच्चा सौदा के सच्चे दाता रूहानी रहबर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां को मानती हैं। उन्हीं की शिक्षाओं पर चलते हुए उन्होंने ईमानदारी की यह मिसाल पेश की है। उक्त जानकारी श्रीमती गौरव जुनेजा के पति सौरभ अरोड़ा द्वारा दी गई। Honesty

यह भी पढ़ें:– Rajasthan Police: अपराधियों की अब खैर नहीं! अब आपात स्थिति में भी घटनास्थल पर पहुंच जाएगी पुलिस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here