Rajasthan Police: अपराधियों की अब खैर नहीं! अब आपात स्थिति में भी घटनास्थल पर पहुंच जाएगी पुलिस

Rajasthan Police Rajasthan News
अब आपात स्थिति में भी घटनास्थल पर पहुंच जाएगी पुलिस

Rajasthan Police: मिली वायरलेस, हथियार और हेलमेट से लैस 100 हाईटेक गाड़ियां

  • 400 और नई गाड़ियां देने की घोषणा | Rajasthan Police

जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान सीएम अशोक गहलोत ने आज राजस्थान पुलिस को आपात स्थिति में घटनास्थल पर पहुंचने के लिए 100 हाईटेक गाड़ियां (डायल 112) सौगात के रूप में भेंट की। साथ ही 400 गाड़ियां और देने की घोषणा की। जोकि मेडिकल सुविधा के साथ चार साइड कैमरों से लैस होंगी। इन गाड़ियों में पुलिस संवाद के लिए वायरलेस, हथियार और हेलमेट भी उपलब्ध हैं। इनकी मदद से पुलिस आपात स्थिति में घटना स्थल पर तुरंत पहुंचेगी। इन वाहनों के आने से पुलिस का रिस्पांस टाइम 12 मिनट से घटकर 6-7 मिनट हो जाएगा। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री ने अपनी बजट घोषणा में 500 गाड़ियां देने का वादा किया था। Rajasthan Police

मुख्यमंत्री गहलोत पुलिस मुख्यालय में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे हैं। इस दौरान गृह राज्यमंत्री, मुख्य सचिव,एसीएस होम सहित कई अधिकारी भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पुलिस मुख्यालय में पिछले तीन माह के क्राइम और लॉ एंड आॅर्डर को लेकर रिव्यू कर रहे थे। सीआईडी सीबी की ओर से इसे लेकर प्रजैंटेशन तैयार किया गया है। इसमें पीछले तीन माह में दर्ज अपराध, चालान,पेंडेंसी के बारे में बताया जाएगा। प्रदेश में पिछले तीन महीने में कहां-कहां पर लॉ एंड आॅर्डर बिगड़ा इसको लेकर भी चर्चा की जाएगी। इसके बाद मुख्यमंत्री ने पुलिस मुख्यालय में मीडिया को क्राइम को लेकर जानकारी दी। Ashok Gehlot

यह भी पढ़ें:– BRICS Summit 2023: चीन सीमा विवाद सुलझाने पर सहमत, लद्दाख में घटेगा तनाव