सांसद इकरा हसन से की शिष्टाचार भेंट, दी शुभकामनाएं

Kairana News
Kairana News : सांसद इकरा हसन से की शिष्टाचार भेंट, दी शुभकामनाएं

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। Kairana News: शुक्रवार को गांव डुढार से सेवाराम चौहान अपने समर्थकों के साथ में कैराना पहुंचे। जहां पर उन्होंने समाजवादी पार्टी की सांसद चौधरी इकरा हसन से उनके आवास पर शिष्टाचार भेंट की। सेवाराम चौहान ने इकरा हसन को सांसद निर्वाचित होने पर बुके भेंट करके तथा मिष्ठान खिलाकर शुभकामनाएं ज्ञापित की। उन्होंने इकरा हसन से क्षेत्र के किसान, मजदूर, शोषित, वंचित तथा पिछड़े लोगो की आवाज को संसद में मजबूती के साथ उठाए जाने की अपेक्षा जताई है। इस दौरान हफीजु अंसारी, नफीस अंसारी, डॉक्टर सोनू आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:– संचारी रोगों से बचाव हेतु नगर में चलाया फॉगिंग अभियान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here