वॉलिंटियर्स ने की मुश्किल राह सुगम बनाने की पहल

कैराना। (सच कहूँ न्यूज) विजय सिंह पथिक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के अंतर्गत छठे दिन सर्वप्रथम शहीद भगत सिंह टोली के स्वयंसेवियों ने शिविर स्थल पर श्रमदान कर शिविर स्थल की सफाई एवं साज सज्जा की। तत्पश्चात छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य गीत का गायन कर संविधान की प्रस्तावना का पाठ किया।

यह भी पढ़ें:– कोर्ट के कंधे पर रखकर मारना चाह रही है सरकार: अतीक 

छात्र-छात्राओं ने शिविर स्थल के आस-पास के इलाकों में नशामुक्ति हेतु रैली निकाली तथा धूम्रपान, शराब, ड्रग्स आदि के सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव के संबंध में नागरिकों को जागरूक किया। इसके पश्चात सबला-सलोनी योजना के अंतर्गत छात्र-छात्राओं ने आर्यपुरी की मलिन बस्तियों में जाकर महिलाओं एवं बालिकाओं को माहवारी एवं स्वच्छता के विषय में जागरूक किया तथा सेनिटरी नैपकिन वितरित किए। छात्र-छात्राओं द्वारा शिविर के दौरान बनाए गए हस्तनिर्मित सामान की प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें निर्णायक मंडल की सदस्य सुष्मिता एवं सुनयना द्वारा परिणाम घोषित किया गया। हस्तनिर्मित सामान प्रतियोगिता में सुहैल प्रथम, सूरज द्वितीय तथा अन्नू तृतीय स्थान पर रहे।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे एसडीएम शिवप्रकाश यादव ने स्वामी विवेकानंद जी की तस्वीर पर माल्यार्पण करके नमन किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को व्यक्तित्व विकास एवं भारतीय प्रशासनिक सेवा की तैयारी से संबंधित महत्वपूर्ण टिप्स प्रदान किए। स्वयंसेवियों ने एसडीएम को प्रार्थना-पत्र देकर शिविर स्थल के सामने स्थित कच्चे एवं गढ्ढायुक्त रास्ते को पक्की सड़क में परिवर्तित कराने की मांग की। राष्ट्रगान के पश्चात शिविर के छठे दिन का गरिमा पूर्ण समापन हो गया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here