Shah Satnam Ji Girls School: क्विज प्रतियोगिता में शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल रहा अव्वल

Sirsa News
Sirsa News: स्कूल प्रिंसीपल के साथ विजेता टीम को सम्मानित करते आयोजक व कॉलेज की विजेता टीम को सम्मानित करता सीडीएलयू प्रशासन।

कॉलेज कैटेगरी में भी शाह सतनाम जी गर्ल्स कॉलेज ने झटका पहला स्थान

सरसा (सच कहूँ/सुनील वर्मा)। Shah Satnam Ji Girls School: चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सरसा में आयोजित दो दिवसीय साइंस कॉन्क्लेव उड़ान-2025 में शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल व कॉलेज की छात्राओं ने अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए शीर्ष स्थान हासिल किया। शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल की टीम ने विज्ञान प्रश्नोत्तरी (क्विज) प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि शाह सतनाम जी गर्ल्स कॉलेज की टीम ने मॉडल वर्ग में पहला स्थान अर्जित किया।

विजेता टीमों को सीडीएलयू के प्रोफेसर एस.के. गहलावत और जिला शिक्षा अधिकारी सुनीता सार्इं ने नकद पुरस्कार और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या डा. शीला पूनिया इन्सां ने बताया कि विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में स्कूल की दो टीमों ने भाग लिया। इनमें कक्षा 12वीं की अंजली (मेडिकल), गुरांशमीत (नॉन-मेडिकल) और पलक की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कुल 26 पंजीकृत टीमों में से प्रारंभिक स्क्रीनिंग टेस्ट के बाद केवल 8 टीमें फाइनल राउंड में पहुंचीं, जिनमें शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल की टीम ने बाजी मारी।

कॉलेज की छात्राओं ने भी लहराया परचम | Sirsa News

इसी कॉन्क्लेव में आयोजित मुख्तियार सिंह मेमोरियल साइंस मॉडल प्रतियोगिता में शाह सतनाम जी गर्ल्स कॉलेज, सरसा की टीम ने भी कॉलेज कैटेगरी में प्रथम स्थान हासिल किया। कॉलेज प्रिंसीपल डा. गीता मोंगा इन्सां ने सभी को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रधानाचार्या डा. शीला पूनिया इन्सां व कॉलेज प्रिंसीपल डा. गीता मोंगा इन्सां ने छात्राओं की इस उपलब्धि पर खुशी जताई और कहा कि हमारी छात्राओं ने हर बार की तरह इस बार भी अपनी मेहनत और लगन से विद्यालय व कॉलेज का नाम रोशन किया है। ऐसे आयोजन बच्चों को वैज्ञानिक सोच और अनुसंधान की दिशा में प्रेरित करते हैं।

अन्य वर्गों में यह टीमें रहे विजेता

क्विज प्रतियोगिता में सतगुरु प्रताप सिंह स्कूल और द सरसा स्कूल ने क्रमश: द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल किए। इसी प्रकार निबंध लेखन में स्वामी विवेकानंद सीनियर सेकंडरी स्कूल, सरसा को प्रथम स्थान मिला। गवर्नमेंट गर्ल्ज सीनियर सेकंडरी स्कूल, सरसा और ग्रामीण प्रगति सीनियर सेकंडरी स्कूल ने क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया।

साइंस मॉडल प्रतियोगिता में गवर्नमेंट सीनियर सेकंडरी स्कूल, हिजरांवां (फतेहाबाद) ने प्रथम स्थान, गवर्नमेंट सीनियर सेकंडरी स्कूल, गुडियाखेड़ा (सरसा) ने दूसरा और श्रीराम न्यू सतलुज स्कूल, सरसा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। विश्वविद्यालय और कॉलेज वर्ग में एम.एम. पी.जी. कॉलेज, फतेहाबाद ने क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि मुख्तियार सिंह मेमोरियल साइंस मॉडल में प्रतियोगिता में बी.आर. अंबेडकर गवर्नमेंट कॉलेज, डबवाली और जेसीडी मेमोरियल कॉलेज, सरसा ने क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया। Sirsa News

यह भी पढ़ें:– गांव सारसा में कांग्रेस को बड़ा झटका – सैकड़ों लोगों ने डीडी शर्मा के नेतृत्व में छोड़ा कांग्रेस का साथ, भाजपा में हुए शामिल