शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल सरसा: दो दिवसीय ईएनटी हियरिंग एड नि:शुल्क कैंप 30 से

Corona infected will get better treatment at Shah Satnam Ji Speciality Hospital

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल में 30 अगस्त से दो दिवसीय ईएनटी हियरिंग एड नि:शुल्क कैंप लगाया जा रहा है। 30 व 31 अगस्त को लगने वाले कैंप में सुबह 10 से सांय 4 बजे तक कान की सुनने की समस्या से संबंधित बीमारी का विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा उचित परामर्श दिया जाएगा। शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल के आरएमओ डा. गौरव अग्रवाल इन्सां ने बताया कि कैंप में कान की सुनने की जांच, स्पीच थैरपी, हियरिंग एंड टेस्टिंग व कॉक्लीयर इंप्लांट (मशीन) परामर्श आदि की सेवाएं नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। इसके अलावा कैंप के दौरान सभी तरह की मशीनों पर 30 प्रतिशत की छूट भी दी जाएगी। डा. गौरव अग्रवाल इन्सां ने कहा कि मरीज अधिक जानकारी के लिए अस्पताल के हेल्प लाइन नंबर 01666-260222, 01666-260223, 097288-60222 व 094673-94261 पर संपर्क कर सकते है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here