सिद्धू मूसेवाला के पिता पहुंचे अमृतसर, कहा-गोल्डी बराड़ को पकड़ने वाले को देंगे 2 करोड़ रुपये

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या करने वाले गोल्डी बराड़ को पकड़ने के लिए उनके पिता बलकौर सिंह ने बड़ा ऐलान किया है। दरअसल आज सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह अमृतसर पहुंचे, जहां पर उन्होंने ऐलान किया कि गोल्डी बराड़ को पकड़वाने वाले को वह 2 करोड़ रुपये देंगे।

यह भी पढ़ें:– जनता महंगाई से त्रस्त, मोदी कमाई में मस्त : राहुल

क्या है मामला

गौरतलब है कि पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में कनाडा में रहने वाला कुख्यात गैंगस्टर गोल्डी बरार मुख्य षड्यंत्रकर्ता था। इस बात की जानकारी पंजाब पुलिस द्वारा दायर आरोप पत्र में सामने आई है। इसके साथ ही आरोप पत्र में बताया गया है कि गैंगस्टर गोल्डी बरार ने इस घटना को अंजाम देने के लिए गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और जग्गू भगवानपुरिया तथा कुछ अन्य लोगों की मदद ली थी। बता दें कि सिद्धू मूसेवाला नाम से मशहूर गायक शुभदीप सिंह सिद्धू की 29 मई को पंजाब के मानसा जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी।

मूसेवाला जब अपने दोस्त और रिश्तेदारों के साथ एक जीप में सवार होकर मानसा के जवाहर के गांव जा रहे थे तभी छह लोगों ने उनका रास्ता रोका और उन पर गोलियां बरसा दीं। पंजाब पुलिस ने इस मामले में मानसा की एक अदालत में 24 आरोपियों के खिलाफ 26 अगस्त को पहला आरोप पत्र दायर किया था। पुलिस ने 36 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी लेकिन आरोपपत्र 24 लोगों के खिलाफ दायर किया गया जिनमें लॉरेंस बिश्नोई, जग्गू भगवानपुरिया तथा गोल्डी बरार के नाम हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।